सपा ने इन अधिकारियों पर विरोधी पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इसके लिए पार्टी ने तीन पत्र जारी किए और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी डाले हैं। सपा ने अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआइ थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जिले से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
डिंपल यादव के साथ जनसभा में दिखीं अखिलेश यादव की बेटी अदिति, क्या राजनीति में होगी एंट्री?
वहीं, मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने मैनपुरी के जिला और पुलिस अधिकारियों के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि है और लोगों ने हमेशा उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में देखा है, इसलिए यहां चुनाव अच्छा होगा।