scriptआर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिला सहारा ,पढ़िए पूरी खबर | UP Olympic Association to players struggling with financial crisis | Patrika News
लखनऊ

आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिला सहारा ,पढ़िए पूरी खबर

सोनाक्षी दास ने खिलाड़ियों व कोचेज को प्रदान किया 10-10 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक।

लखनऊJul 18, 2021 / 07:28 pm

Ritesh Singh

आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिला सहारा ,पढ़िए पूरी खबर

आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिला सहारा ,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ। कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते कई खिलाड़ी आर्थिक संकट का शिकार हो गए है जो गरीब परिवार से है। वहीं कई कोच आर्थिक तंगी से परेशान है। इन हालत से जूझते खेल जगत की मदद करने की योजना की उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) और बीबीडीग्रुप ने शुरूआत की। योजना के पहले चरण में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास ने लखनऊ और उसके आस-पास के क्षेत्रों के 22 खिलाड़ियों व 7 कोचेज को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद की। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हम स्पोर्ट्स मूवमेंट को आगे बढ़ाने के साथ इस कोरोना काल में खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीबीडी ग्रुप आगे भी खेल व खिलाड़ियों की इस तरह सहायता के लिए हरदम तैयार रहेगा।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी हमारे भविष्य की उम्मीद है तो कोचेज इनको निखारने वाले मूर्तिकार है। इसको देखते हुए हमने ये पहल की है। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अन्य व्यवसायिक संस्थानों व घरानों से आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों व कोचेज की मदद करने की अपील की। समारोह का संचालन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ ने किया। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिजीत सरकार, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत, इकाना से प्रदीप राय, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद व अन्य मौजूद थे।
इनको मिली आर्थिक मदद खिलाड़ी

अंजली सिंह (ताइक्वांडो), रजनीश, सपना कश्यप, रितु, (हैंडबॉल), बृजेश शुक्ला, संतोष सिंह (साइकिलिंग), शुभम, चांदनी कुमार (वॉलीबाल), इंद्रराज कुमार, रूपल यादव (रोइंग), रश्मि गुप्ता, सुनीश रावत (वुुशू), अक्षय पांडेय (बैडमिंटन), खुशी राठौड़, आलोक मिश्रा (हॉकी), मास्टर अनुज (टेनिस), जनाकरण, सृजन यादव (योग), विद्यानंद झा, रचना शर्मा, तान्या कनौजिया (कबड्डी), विवेक कुमार मिश्रा (नेटबॉल)
कोच:
दिनेश कुमार (ताइक्वांडो), गोवर्धन सिंह (साइकिलिंग), वासिफ अहमद (वेटलिफ्टिंग), योगेंद्र सिंह (वॉलीबाल), रोहित कश्यप (रोइंग), रामदास रावत (वुशू), नसीम (बाक्सिंग)।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ru01

Home / Lucknow / आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों को मिला सहारा ,पढ़िए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो