scriptUP Police Constable Recruitment: अगले महीने 25,000 पदों पर भर्ती, जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता | UP Police Constable Recruitment for 25,000 Posts of 2021 | Patrika News
लखनऊ

UP Police Constable Recruitment: अगले महीने 25,000 पदों पर भर्ती, जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अगले माह आरक्षी नागरिक पुलिस के 25,000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों को भरने के लिए बोर्ड के जरिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

लखनऊNov 26, 2021 / 07:00 pm

Karishma Lalwani

UP Police

UP Police

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अगले माह आरक्षी नागरिक पुलिस के 25,000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों को भरने के लिए बोर्ड के जरिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
किन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता

जिन अभ्यर्थियों में एनसीसी में ‘बी’ सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र व प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष तक सेवा का अनुभव होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी। इन सर्टिफिकेट के लिए अभ्यर्थियों को अलग से कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाता है। दो अभ्यर्थियों के एक समान अंक होने पर प्रमाणपत्र रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
जानें आरक्षी भर्ती में कितने किमी की करनी होती है दौड़

आरक्षी भर्ती में हिस्सा लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। जहां पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का समय दिया जाता है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है। यह जानकारी पिछली भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर साझा की गई है।

Home / Lucknow / UP Police Constable Recruitment: अगले महीने 25,000 पदों पर भर्ती, जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो