अक्सर कहा जाता है कि होली के अवसर पर गाने जाने वाले अश्लील लोकगीत व डीजे पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। लेकिन त्योहार शुरू होते ही यह बातें हवा हवाई साबित हो जाती हैं। कुछ गानों में इतनी अभद्रता होती है कि उन्हें सुनने में भी शर्म आ जाए। त्योहार पर ऐसे गानों को न बजाने को लेकर कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। पुलिस से व्हाट्सऐप और कॉल के जरिये संपर्क कर इस तरह के गानों को रोकने के भी नियम हैं। लेकिन जिन्हें इस तरह की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है अगर उन्हीं की देखरेख में महिलाओं से संबंधित अश्लील गाने धड़ल्ले से बजाए जाएं और उन्हें बंद कराने के बजाय पुलिस ठुमके लगाए तो फिर आम जनता क्या करेगी।लखनऊ : सोशल मीडिया पर छाया पुलिस कर्मियों का यह अंदाज, लौंडिया लंदन से लाएंगे डीजे रात भर बजाएंगे गाने पर झूमें कर्मी।#video #UttarPradesh #Lucknow #Viral #Holi pic.twitter.com/CrjI3IZbwU
— Tricity Today (@tricitytoday) March 20, 2022
मिनी वृंदावन में मनाई गई ब्रज की होली, बीजेपी की जीत से होली के जश्न में दिखी रौनक
