scriptUP Police में 49,000 पोस्ट पर सिपाहियों के लिए बंपर भर्ती, 19 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु | up police recruitment 2018 starts from 19 november | Patrika News
लखनऊ

UP Police में 49,000 पोस्ट पर सिपाहियों के लिए बंपर भर्ती, 19 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु

UP Police में 19 नवंबर से Sipahi Bharti के लिए 49,000 पोस्ट पर आवेदन किए जा सकेंगे, इसमें सिविल पुलिस में 31,360 और पीएसी में 18,208 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी।

लखनऊNov 17, 2018 / 06:11 pm

Karishma Lalwani

up police

49,000 पोस्ट पर सिपाहियों के लिए बंपर भर्ती, 19 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु

लखनऊ. यूपी पुलिस में 19 नवंबर से Constable Bharti के लिए 49,000 पोस्ट पर आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों की भर्ती परीक्षा 2018 की शुरुआत कर दी है।
कहां कितनी भर्ती

19 नवंबर से आवेदन के लिए सिपाहियों की बड़े पैमाने पर भर्ती (UP Police Sipahi Bharti) की जाएगी। इसमें सिविल पुलिस में 31,360 और पीएसी में 18,208 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ज ने इस मामले में विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तारीख 8 दिसंबर है और फीस 400 रुपये है। जबकि ई-चालान 10 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।
आयु सीमा
पुरुष- 18-23
महिला- 18-26

अंतिम तिथी

8 दिसंबर

माइनस मार्किंग भी

up police e Sipahi Bharti के लिए 300 अंको की लिखित परीक्षा होगी। गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग भी होगी। सफल अभ्यर्थियों के चयन के बाद शारीरीक परीक्षण होगा। इसके बाद शारीरीक द7ता परीक्षा होगी, जिसके बाद सूची तैयार की जाएगी।
पदों का निर्धारण

सिविल पुलिस में अनारक्षित के लिए 15,682 पद, ओबीसी के लिए 8467 पद, एससी के लिए 6585 पद व एसटी के लिए 627 पद।

पीएसी में अनारक्षित के लिए 9,104 पद, ओबीसी के लिए 4,916 पद, एससी के लिए 3,824 और एसटी के लिए 362 पद।

Home / Lucknow / UP Police में 49,000 पोस्ट पर सिपाहियों के लिए बंपर भर्ती, 19 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो