scriptयूपीटीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तेज की जांच, प्रिंटिंग प्रेस पर टिकी निगाहें | Up tet exam 2021 paper leak prob by stf | Patrika News
लखनऊ

यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तेज की जांच, प्रिंटिंग प्रेस पर टिकी निगाहें

यूपीटीईटी लीक होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा दोबारा कराए जाने का इंतजार है। संभावनाएं हैं कि विभाग आगामी 26 दिसंबर को यूपीटीईटी का आयोजन करा सकता है हालांकि सरकार की ओर से अभी तक यूपीटीईटी को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

लखनऊNov 29, 2021 / 06:32 pm

Prashant Mishra

t.jpg
लखनऊ. यूपीटीईटी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है एसटीएफ ने जांच तेज कर दी है। एसटीएफ की नजर आप उस पेंटिंग का संचालक पर टिकी हुई है जिसके यहां यूपीटीईटी का पर्चा छपने के लिए भेजा गया था। एसटीएफ का मानना है कि प्रिंटिंग प्रेस से ही पेपर लीक हुआ होगा। एसटीएफ ने एक टीम को प्रिंटिग प्रेस संचालक व प्रेस पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ के लिए लगाया है। एसटीएफ की अबतक की जांच में टीईटी पेपर लीक के तार सचिवालय से भी जुड़े पाए गए हैं। जांच में सचिवालय में तैनाच एक संविदा कर्मचारी का नाम सामने आया है। संविदा कर्मी से एसटीएफ जल्द पूछताछ करेगी।
26 दिसंबर को परीक्षा की संभावनाएं

यूपीटीईटी लीक होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा दोबारा कराए जाने का इंतजार है। संभावनाएं हैं कि विभाग आगामी 26 दिसंबर को यूपीटीईटी का आयोजन करा सकता है हालांकि सरकार की ओर से अभी तक यूपीटीईटी को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा सांसद ने सरकार पर कसा तंज

विपक्ष के साथ साथ भाजपा सांसद ने भी पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरा है। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है। वरुण ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि ‘यूपीटीईटी पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, राजनैतिक संरक्षक प्राप्त शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार हैं, इनपर कार्रवाई कब होगी?’

Home / Lucknow / यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तेज की जांच, प्रिंटिंग प्रेस पर टिकी निगाहें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो