scriptUP Top News: स्वस्थ्य व्यक्तियों की भी होगी जांच, रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग चार दिन रहेंगे कैद | up top five news list | Patrika News
लखनऊ

UP Top News: स्वस्थ्य व्यक्तियों की भी होगी जांच, रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग चार दिन रहेंगे कैद

उत्तर प्रदेश टॉप न्यूज लिस्ट

लखनऊApr 06, 2020 / 12:10 pm

Karishma Lalwani

UP Top News: स्वस्थ्य व्यक्तियों की भी होगी जांच, रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग चार दिन रहेंगे कैद

UP Top News: स्वस्थ्य व्यक्तियों की भी होगी जांच, रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग चार दिन रहेंगे कैद

– स्वास्थ्य लोगों में भी होगी कोरोना की रैंडम जांच. हाईरिस्क एरिया में कोरोना रैंडम टेस्टिंग की होगी शुरुआत. स्वस्थ्य व्यक्तियों का जुटाया जाएगा सैंपल. कानपुर के रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग रहेंगे चार दिन कैद.
2- दर्जी समेत अन्य जातियों के बैंक खाते में सरकार भेजेगी 1000 रुपये. मुख्यमंत्री के निर्देश पर करीब 2 लाख परिवारों को भरण पोषण के रूप में 1000 हजार रुपए भत्ता जारी किए जाएंगे.
3- सीएम योगी आदित्यनाथ ने डोनेट किया एक महीने का वेतन और एक करोड़ रुपया. कोरोना महामारी के खिलाफ चिकित्सा तंत्र को और मजबूत करना मकसद.

4- लखनऊ के अस्पतालों में कोरना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 35. 16 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि. यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 296
5- रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुई कनिका लेकिन नहीं खत्म हुई परेशानी. कनिका से पूछताछ करेगी पुलिस. कनिका के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज.

Home / Lucknow / UP Top News: स्वस्थ्य व्यक्तियों की भी होगी जांच, रेड जोन घोषित इलाकों में 60 हजार घरों के लोग चार दिन रहेंगे कैद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो