scriptUP Top News : अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की पूछताछ, नोएडा में कॉल सेंटर से 8 लाख की वसूली में बड़ी कार्रवाई | UP TOP NEWS recovery of 8 lakh from call center in Noida | Patrika News
लखनऊ

UP Top News : अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की पूछताछ, नोएडा में कॉल सेंटर से 8 लाख की वसूली में बड़ी कार्रवाई

पढ़िये प्रदेश की प्रमुख खबरें…

लखनऊJan 30, 2019 / 09:46 am

आकांक्षा सिंह

LUCKNOW

UP Top News : अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की पूछताछ, नोएडा में कॉल सेंटर से 8 लाख की वसूली में बड़ी कार्रवाई

लखनऊ – अमित शाह आज से मिशन यूपी पर, लखनऊ-कानपुर से करेंगे कैंपेन का आगाज, कानपुर में रेलवे मैदान निरालानगर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 10 लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे, लखनऊ में स्मृति उपवन, आशियाना में बूथ अध्यक्षों से दो बजे बात करेंगे

नोएडा – कॉल सेंटर से 8 लाख की वसूली के मामले में बड़ी कार्रवाई, एसएचओ सेक्टर-20 के प्रभारी मनोज पंत गिरफ्तार, साथ में तीन पत्रकार भी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर जयवीर सिंह फरार, थाने से बरामद की गई आठ लाख की रकम

प्रयागराज – परम धर्म संसद का तीसरा और अंतिम दिन आज, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग सहित 18 मुद्दों को लेकर हो रही परम धर्म संसद, द्वारिका पीठ की शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में हो रही परम धर्म संसद

सोनभद्र – अनियंत्रित ट्रक ने निजी बस में मारी टक्कर, सड़क किनारे बैठे लोगो को भी कुचला, चार लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल, अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान गांव के पास की घटना

हमीरपुर – सीबीआई ने मनोज त्रिवेदी को किया तलब, सपा सरकार में विधि सलाहकार रहे मनोज तिवारी, वर्ष 2012 से 2016 के बीच हुए मौरंग के पट्टों के बारे में की गई पूछताछ, 10 दिनों से सीबीआई मौदहा बांध डाक बंगले में कर रही पूछताछ

Home / Lucknow / UP Top News : अवैध खनन मामले में सीबीआई ने की पूछताछ, नोएडा में कॉल सेंटर से 8 लाख की वसूली में बड़ी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो