scriptUP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट | UP Weather Alert heavy rain wind lightning for four days | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी संभावना है।

लखनऊJul 06, 2020 / 10:56 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ. सावन शुरु होते ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में अगले 4 दिन अच्छी बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी उम्मीद है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी संभावना है।


ऑरेंज अलर्ट जारी

बारिश से प्रदेश के लोगों को जहां एक तरफ उमस से राहत मिल रही है, वहीं किसानों की धान की रोपाई के लिए भी यह बारिश बहुत जरूरी थी। हालांकि बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी ने लोगों चिंता थोड़ी बढ़ा दी है। वहीं अगले चार दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बताई है।

 

इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, अजामगढ़, मिर्जांपुर, प्रयागराज में बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिम यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा में भी हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच, इटावा और कानपुर के आसपास के इलाकों में भी जोरदार बारिश की संभावना है।

Home / Lucknow / UP Weather Alert: इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो