scriptUP Weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | UP Weather forecast : Heavy Rain Alert by IMD | Patrika News
लखनऊ

UP Weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Alert : मौसम विभाग ने मथुरा, हाथरस, आगरा, शिकोहाबाद, एटा, अलीगढ़, पानीपत, बुलंदशहर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है

लखनऊSep 05, 2020 / 12:28 pm

Hariom Dwivedi

UP Weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्कायमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

लखनऊ. UP Weather forecast : भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पूरे 6 सितम्बर से पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों (IMD) के मुताबिक, 6 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है। इनमें मथुरा, हाथरस, आगरा, शिकोहाबाद, एटा, अलीगढ़, पानीपत, बुलंदशहर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। स्कायमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
राजधानी लखनऊ में सुबह से ही सूर्यदेव के तेवर देखने को मिले। हालांकि, बीच-बीच में बादल पूरी तरह से सूर्येदेव को ढक ले रहे हैं। धूप की वजह से गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मतलब पूरे दिन लोगों को उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है। शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तामपान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले शुक्रवार की शाम को राजधानी में हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया था।

Home / Lucknow / UP Weather : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो