scriptUP Weather: यूपी में आज से होगी जमकर बारिश, नौ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | UP Weather Forecast : Heavy Rain and Orange Alert in UP by imd | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: यूपी में आज से होगी जमकर बारिश, नौ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

– UP Weather Forecast : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, India Meteorological Department ने जताया बारिश का अनुमान- UP Weather Alert : 08 और 09 अगस्त को होगी Heavy Rain, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

लखनऊAug 08, 2020 / 12:39 pm

Hariom Dwivedi

UP Weather: यूपी में आज से होगी जमकर बारिश, नौ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: यूपी में आज से होगी जमकर बारिश, नौ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ. राजधानी के कुछ हिस्सों में एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने उमस से राहत दी। लखनऊ की तरह आज पूरे उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान (UP Weather Forecast) के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। 08 और 09 अगस्त को बारिश की संभावना को देखते हुए इन दोनों दिनों के लिए मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने का भी पूर्वानुमान है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज से मानसून रफ्तार पकड़ेगा, जिसके चलते कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं नौ अगस्त को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के साथ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुंच रही है। इस वजह से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

Home / Lucknow / UP Weather: यूपी में आज से होगी जमकर बारिश, नौ अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो