लखनऊ

UP Weather : अगले कुछ घंटों में लखनऊ समेत पूरे यूपी में होगी झमाझम बारिश, 2 जुलाई तक के लिए IMD का अलर्ट

– India Meteorological Department का पूर्वानुमान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में Heavy Rain का पूर्वानुमान- UP Weather Forecast : पूरे उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ Monsoon, एक जुलाई तक बारिश का Alert

लखनऊJun 30, 2020 / 07:34 pm

Hariom Dwivedi

मौसम विभाग ने दो जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की भविष्यवाणी की है।

लखनऊ. मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, लेकिन लखनवाइट्स को अभी भी झमाझम का इंतजार है। मौसम विभाग की मानें आज रात को राजधानी समेत कमोबेश पूरे उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पूर्वांचल समेत प्रदेश भर में बारिश (Rain Alert) की चेतावनी जारी की है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वांचल में आज भारी बारिश (Heavy Rain) का पूर्वानुमान है, जबकि पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ सामान्य बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दो जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की भविष्यवाणी (UP Weather Forecast) की है।
जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून पूरे यूपी में दस्तक दे है। लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। शनिवार से मंगलवार की सुबह तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई। इस दौरान कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हुई। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़े : यहां 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही है बारिश, आज पूरे यूपी में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.