scriptUP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम | UP Weather Update rain storm temperature decrease | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव का संकेत मिल रहा हैं।

लखनऊMay 06, 2021 / 10:21 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

लखनऊ. UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव का संकेत मिल रहा है। मौसम में इसी बदलाव के चलते अगले दो तिन दिनों तक तेज हवाओं के साथ अलग-अलग जगहों पर बूंदाबादी और बारिश होने की भी संभावना है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिन तक ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। बुधवार से ही लगातार आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी आई है और लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली है।

 

बदला रहेगा यूपी का मौसम

राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो बुधवार को दिन का पारा सामान्य सामान्य हो गया था। जबति अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जिससे लोगों को गर्मी से काफी परेशान होना पड़ा, लेकिन अब इसमें 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई है। राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। जिससे तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ेगा। जेपी गुप्ता के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर बूंदाबादी तो कहीं बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तेज आंधी के भी आसार हैं। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।

Home / Lucknow / UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो