scriptयूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, 13 परीक्षाओं के लिए ये होगी तारीख | UPPSC released new exam calender 2020 check updates | Patrika News
लखनऊ

यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, 13 परीक्षाओं के लिए ये होगी तारीख

– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर किया जारी
– आयोग ने कैलेंडर में शामिल की हैें 13 परीक्षाएं
– अगस्त और सितंबर में होंगी आयोग की दो-दो भर्ती परीक्षाएं जबकि अक्तूबर में होगी एक भर्ती परीक्षा

लखनऊJun 10, 2020 / 01:48 pm

Karishma Lalwani

यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, अक्टूबर में होगी पीसीएस प्री परीक्षा

यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, अक्टूबर में होगी पीसीएस प्री परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इस कैलेंडर में कुल 13 परीक्षाएं शामिल की हैं। ये परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेंगी। आयोग ने इस वर्ष 10 जनवरी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया था, जिसमें 16 भर्ती परीक्षाएं शामिल थीं। 23 फरवरी तक इनमें से पांच भर्ती परीक्षाएं कैलेंडर में तय तारीख पर कराई गईं लेकिन आगे चलकर लॉकडाउन लागू हो जाने के कारण मार्च से जून के बीच प्रस्तावित सात परीक्षाएं आयोग को टालनी पड़ीं। अब स्थगित की गईं इन परीक्षाओं को शामिल करते हुए आयोग ने 13 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर घोषित किया है।
अगस्त-सितंबर में दो-दो भर्ती परीक्षाएं

नए कैलेंडर के मुताबिक जुलाई, अगस्त और सितंबर में आयोग की दो-दो भर्ती परीक्षाएं होंगी जबकि अक्तूबर में एक भर्ती परीक्षा होगी। इसी तरह नवंबर और दिसंबर में दो-दो और जनवरी और फरवरी 2021 में एक-एक भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए आयोग के लिए परीक्षाएं कराना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
13 भर्ती परीक्षाओं की नई तिथि

1- सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2018 18 जुलाई 2020 से

2- सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2019 25 जुलाई से

3- खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2019 16 अगस्त 2020
4- कम्प्यूटर सहायक (लोक सेवा आयोग) परीक्षा-2019 23 अगस्त 2020

5- समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2016 13 सितंबर 2020

6- सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा-2019 19 सितंबर 2020 से
7- पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2020 11 अक्तूबर 2020

8- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 01 नवंबर 2020

9- उद्योग विभाग के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा-2016 22 नवंबर 2020

10- खंड शिक्षाधिकारी मुख्य परीक्षा-2019 06 दिसंबर 2020
11- समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी मेंस-2016 22 दिसंबर 2020 से

12- पीसीएस मेंस परीक्षा-2020 22 जनवरी 2021 से

13- एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा-2020 13 फरवरी 2021 से

ये भी पढ़ें: बिग बी ने दिखाई दरियादिली, यूपी के 1500 मजदूरों को जहाज से भेजेंगे घर

Home / Lucknow / यूपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी, 13 परीक्षाओं के लिए ये होगी तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो