scriptIndian Army Recruitment : भारतीय सेना में निकली हैं नौकरियां, इंटर पास करें अप्लाई, लाखों रुपए मिलेगी सैलरी | UPSC CDS-1 2018 recruitment Indian Army 414 vacancies exam details | Patrika News
लखनऊ

Indian Army Recruitment : भारतीय सेना में निकली हैं नौकरियां, इंटर पास करें अप्लाई, लाखों रुपए मिलेगी सैलरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन ( CDS-1 – 2018) के लिए भर्तियां निकाली हैं।

लखनऊNov 14, 2017 / 04:13 pm

आकांक्षा सिंह

LUCKNOW

लखनऊ. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन ( CDS-1 – 2018) के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस परीक्षा के जरिये थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 414 ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारिख 04 दिसंबर 2017 है। इसका आवेदन शुल्क 200 रूपए और महिला एससी एसटी के लिए शुल्क नहीं है। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार www.upsconline.nic.in साईट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। यहाँ पढ़िए पूरी डिटेल्स…

इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) – देहरादून – पद – 100

– इनमें 13 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (Army Wing) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं।

– चयनित उम्मीदवारों को जनवरी 2019 में शुरू होने वाले 146वें कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

इंडियन नेवल अकादमी ( आईएनए) – एझिमला – पद – 45

– 06 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं।
– चयनित उम्मीदवारों को एक्सक्यूटिव (जनरल सर्विस ) के तौर पर जनवरी 2019 में शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) – चेन्नई (पुरुष) – पद – 225

– 50 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं।
– अप्रैल 2019 में शुरू होने वाले 109वें एसएससी कोर्स (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) – चेन्नई (महिला) – पद – 12

– अप्रैल 2019 में शुरू होने वाले 23वें एसएससी कोर्स (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

एयरफोर्स अकादमी (एएफए) – हैदराबाद – पद – 32

– चयनित उम्मीदवारों को फरवरी 2019 में शुरू होने वाले ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

 

अकादमी के अनुसार योग्यता

आईएमए और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी

– मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

इंडियन नेवल अकादमी

– इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

एयरफोर्स अकादमी

– मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 12वीं में फिज़िक्स और मैथमैटिक्स का अध्ययन किया हो या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

कद

पुरुष – 157.5 सेमी (Neval Academy के लिए 157 सेमी और Air Force Academy के लिए 162.5 सेमी)

महिला – 152 सेमी

सीना – फुलाने पर 5 सेमी तक फूलना चाहिए।

दृष्टि क्षमता – दूर दृष्टि क्षमता एक आंख की 6/6 और दूसरी की 6/18 हो। नेवल अकादमी के लिए दृष्टि क्षमता बिना चश्मे के 6/12 और चश्मे के साथ 6/6 हो।


आयु सीमा

आईएमए और आईएनए :

अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद न हुआ हो।

एएफए :

1 जनवरी 2019 को 20 से 24 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1995 से पहले एयर 01 जनवरी 199 के बाद न हुआ हो। कमर्शियल पायलट लाइसेंस धारक के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष होगी। ऐसे आवेदक को जन्म 2 जनवरी 1993 से पहले एक जनवरी 1991 के बाद न हुआ हो।


ओटीएफ (पुरुष)

– अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और एक जनवरी 2000 के बाद न हुआ हो।

ओटीएफ (महिला)

– अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और एक जनवरी 2000 के बाद न हुआ हो।

Home / Lucknow / Indian Army Recruitment : भारतीय सेना में निकली हैं नौकरियां, इंटर पास करें अप्लाई, लाखों रुपए मिलेगी सैलरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो