scriptसरकार का बड़ा तोहफा, लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु | UPSRTC Lucknow nepal bus service start in up | Patrika News
लखनऊ

सरकार का बड़ा तोहफा, लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु

लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु हो गई है।

लखनऊNov 17, 2018 / 01:07 pm

आकांक्षा सिंह

LUCKNOW

सरकार का बड़ा तोहफा, लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु

लखनऊ. लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु हो गई है। अयोध्या से जनकपुर (नेपाल) बस सेवा अब लखनऊ से चलेगी। नेपाल सरकार की ओर से एक जोड़ी बसों के परमिट को मंजूरी दे दी गई है। अवध डिपो की 52 सीटर थ्री बाई टू सीटिंग क्षमता की एसी जनरथ बस आलमबाग बस टर्मिनल से नेपाल स्थित जनकपुर के बीच रोजाना संचालित होगी। आलमबाग से दोपहर 2:00 बजे यह बस रवाना होकर अगले दिन तड़के 6:00 बजे जनकपुर पहुंचेगी। वापसी में जनकपुर से दोपहर 12:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे आलमबाग बस टर्मिनल आएगी। दोनों बस स्टॉपेज के बीच 692 किलोमीटर की दूरी होगी। यात्रियों को इसके लिए 928 रूपये किराया देना होगा। यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट upsrtconline.con पर भी टिकट बुक कर सकते हैं। यह आलमबाग से चलकर अयोध्या, गोरखपुर, सलेमगढ़, गोपालगंज, पिपरा कोठी, मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी, बिट्टा मोड़, जलेसर के रास्ते जनकपुर जाएगी।

Home / Lucknow / सरकार का बड़ा तोहफा, लखनऊ से नेपाल बस सेवा शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो