scriptUPTET 2021: यूपीटीईटी दिसंबर माह होने की संभावना बहुत कम, ये है बड़ी वजह | UPTET conducting in December month Doubtful this is the big reason | Patrika News
लखनऊ

UPTET 2021: यूपीटीईटी दिसंबर माह होने की संभावना बहुत कम, ये है बड़ी वजह

– उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 26 दिसंबर को कराने पर मंथन शुरू हुआ। परीक्षा संस्था ने इस तारीख को इम्तिहान कराने का प्रस्ताव भेजा था। अफसर यह जांचने में जुटे थे कि इस तारीख को कोई और परीक्षा तो नहीं है। पर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, पहली बार सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आनलाइन करा रही है।

लखनऊDec 01, 2021 / 08:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

uptet.jpg

UPTET

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने यूपीटीईटी 2021 की निरस्त परीक्षा एक माह के अंदर कराने का दावा किया था। पर बेसिक शिक्षा मंत्री के इस दावे के पूरा होने में संशय दिख रहा है। इसमें कई बाधाएं है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दोबारा दिसंबर माह में होने की संभावना कम दिख रही है, जनिए क्यों?
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 26 दिसंबर को कराने पर मंथन शुरू हुआ। परीक्षा संस्था ने इस तारीख को इम्तिहान कराने का प्रस्ताव भेजा था। अफसर यह जांचने में जुटे थे कि इस तारीख को कोई और परीक्षा तो नहीं है। पर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, पहली बार सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आनलाइन करा रही है। सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से 15 जनवरी, 2022 तक चलेगी। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी भी शामिल होते हैं, जो यूपीटीईटी के दावेदार हैं। ऐसे में यूपीटीईटी उस तारीख को कराना विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी।
सचिव संजय उपाध्याय निलंबित :- यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया। उन्हें अहम कार्य में गोपनीयता न बरतने और परीक्षा की शुचिता बरकरार न रख पाने में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी। उपाध्याय को शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संबद्ध किया गया है, नए सचिव की तैनाती का इंतजार है।
अभी नए सचिव की तैनाती नहीं हुई :- अनामिका सिंह

बेसिक शिक्षा विभाग सचिव अनामिका सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया है, उनके खिलाफ अनुशासनिक जांच शुरू होगी। निलंबित सचिव संजय शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उनके स्थान पर अभी नए सचिव की तैनाती नहीं हुई है।
दूसरे सचिव पर हुई कार्रवाई :- शासन ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर यह दूसरी बार बड़ी कार्रवाई है। 68,500 शिक्षक भर्ती में कापी बदलने व सही से मूल्यांकन न करने पर तत्कालीन सचिव सुत्ता सिंह व परीक्षा नियंत्रक जीवेंद्र सिंह ऐरी सहित अन्य को निलंबित किया गया था। दोनों बहाल हो चुके हैं। अबकी बार संजय उपाध्याय निलंबित किए गए हैं।
परीक्षा एजेंसी पर होगी कड़ी कार्रवाई :- प्रदेश सरकार अब परीक्षा एजेंसी, जिसने प्रश्नपत्र की छपाई की उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। एजेंसी को काली सूची में डाले जाने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई करने की तैयारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो