scriptUPTET Exam: कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, मिन्नतें करने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश, हंगामे के बीच नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग | UPTET Exam Many Aspirants Denied Entry at Centres Demand Rexamination | Patrika News
लखनऊ

UPTET Exam: कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, मिन्नतें करने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश, हंगामे के बीच नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग

रविवार 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई है। परीक्षा एसटीएफ की कड़ी निगरानी के बीच कराई गई। इस दौरान कई जिलों में छात्रों की परीक्षा छूट गई, जिस पर छात्रों ने हंगामा कर दिया।

लखनऊJan 23, 2022 / 10:17 pm

Karishma Lalwani

UPTET Exam Many Aspirants Denied Entry at Centres Demand Rexamination

UPTET Exam Many Aspirants Denied Entry at Centres Demand Rexamination

रविवार 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चली। परीक्षा एसटीएफ की कड़ी निगरानी के बीच कराई गई। इस दौरान कई जिलों में छात्रों की परीक्षा छूट गई, जिस पर छात्रों ने हंगामा कर दिया।
वाराणसी में यूपीटीईटी-2021 परीक्षा 89 सेंटर पर आयोजित कराई गई। इस बीच कई छात्रों की परीक्षा छूट गई और कुछ छात्रों को देरी से सेंटर पर पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं देने दिया गया। खराब मौसम के चलते वाराणसी में कुछ सेंटरों पर परीक्षार्थियों के देर से पहुंचने पर कई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, जिसके बाद परीक्षार्थियों और पुलिस के जवानों से बहस होने लगी। कई परीक्षार्थियों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया, और जमकर हंगामा किया। साथ ही यूपी सरकार से परीक्षा रद्द कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे लंबे व्यक्ति सपा में शामिल, गिनीज बुक में दर्ज है 8 फुट 2 इंच के धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम

उन्नाव में यूपीटीईटी परीक्षा छूटने पर हंगामा

उन्नाव में भी कुछ छात्रों के देरी से पहुंचने के कारण उनकी परीक्षा छूट गई। नवाबगंज के श्यामलाल इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों का आरोप है कि समय से पहले गेट बंद कर दिया गया था। परीक्षा छूटने से नाराज छात्रों ने गेट पर हंगामा किया।
हरदोई में भी छूटी परीक्षा

यूपी के हरदोई में भी यूपीटीईटी परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने काफी देर तक हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने यहां भी समय से पहले ही गेट बंद हो जाने का आरोप लगाया है। मामला संडीला के भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज का है।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने बनाया यात्रियों की नींद से जुड़ा नया नियम, अब ऐसा करने पर होगी सजा

दो मिनट की देरी पर परीक्षा देने से वंचित

परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों का कहना है कि निर्धारित समय से दो मिनट देर से पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र से पुलिस ने वापस भेज दिया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी वह नहीं माने। परीक्षार्थियों ने सीएम योगी से परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की बात कही है। इस पूरे मामले में डीआईओएस विनोद कुमार राय ने कहा कि पहले से ही सभी को प्रवेश पत्र पर लिखा था कि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सभी को केंद्र पर पहुंचना है। उसके बाद आने पर किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x87a1pb

Home / Lucknow / UPTET Exam: कई परीक्षार्थियों की छूटी परीक्षा, मिन्नतें करने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश, हंगामे के बीच नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो