scriptयूपी कांग्रेस ने किया चुनावी कमेटी का विस्तार, सलमान खुर्शीद बनाएंगे UP चुनावों का मैनिफेस्टो, सुप्रिया श्रीनेत को बड़ी जिम्मेदारी, 6 अध्यक्ष भी बदले | uttar pradesh congress commetti announced new team in up electios | Patrika News
लखनऊ

यूपी कांग्रेस ने किया चुनावी कमेटी का विस्तार, सलमान खुर्शीद बनाएंगे UP चुनावों का मैनिफेस्टो, सुप्रिया श्रीनेत को बड़ी जिम्मेदारी, 6 अध्यक्ष भी बदले

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी कोर कमिटी की घोषणा कर दी है. जिसमें चुनावी कमिटी से जुड़े चेयरमैन, संयोजक, प्लानर और एजेंडा तय करके मैनिफेस्टो बनाने वालों को रखा गया है. वही प्रदेश में ३ जिला अध्यक्ष, 6 शहर अध्यक्ष भी बदल दिए गए हैं.

लखनऊOct 15, 2021 / 11:49 pm

Dinesh Mishra

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रदेश स्तर की नई टीम में अन्य सदस्यों की घोषणा भी आज कर दी गई है. इसे चुनावों से पहले प्रदेश भर में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. हालाँकि इसमें शायद ही किसी ऐसे कार्यकर्ता को शामिल किया गया है जो नाराज था. जबकि सरकार में मलाई काट चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें चुनावी मैनिफेस्टो तैयार करने को कहा गया है.
यूपी कांग्रेस में 3 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 नए सचिव बने हैं.
कई युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं को कमेटी में जगह मिली है.
चार नए जिलाध्यक्ष घोषित करते हुए 6 शहर अध्यक्ष भी बदले गए हैं.
यूपी कांग्रेस ने चुनाव सम्बंधित विभिन्न कमेटियां भी घोषित कर दी हैं. चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन के तौर पर पीएल पुनिया को रखा गया है. संयोजक राकेश सचान को बनाया है.

चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा वाराणसी को बनाया गया है.

इलेक्शन समन्वय समिति के चेयरमैन के तौर पर निर्मल खत्री को रखा गया है. जबकि अखिलेश प्रताप सिंह को भी संयोजक मंडल में स्थान मिला है.

चार्जशीट कमेटी का अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णन को बनाया गया है. नदीम जावेद को संयोजक बनाया गया है.
मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी सलमान खुर्शीद को दी गई है. संयोजक सुप्रिया श्रीनेत को बनाया गया है.

Home / Lucknow / यूपी कांग्रेस ने किया चुनावी कमेटी का विस्तार, सलमान खुर्शीद बनाएंगे UP चुनावों का मैनिफेस्टो, सुप्रिया श्रीनेत को बड़ी जिम्मेदारी, 6 अध्यक्ष भी बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो