scriptतेजस को हुआ 70 लाख का मुनाफा, पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें | uttar pradesh news in hindi | Patrika News
लखनऊ

तेजस को हुआ 70 लाख का मुनाफा, पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने अक्टूबर में कुल 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।

लखनऊNov 13, 2019 / 11:54 am

आकांक्षा सिंह

तेजस को हुआ 70 लाख का मुनाफा, पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें

तेजस को हुआ 70 लाख का मुनाफा, पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें

लखनऊ. भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने अक्टूबर में कुल 3.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, इस दौरान ट्रेन को कुल 70 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। IRCTC की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि दिल्ली-लखनऊ के बीच 5 से 28 अक्टूबर तक यानी 21 दिन ट्रेन को चलाया गया। इस दौरान ट्रेन पर रोजना करीब 14 लाख रुपये का खर्च आया। वहीं, यात्रियों के जरिए 17.5 लाख रुपये/रोजाना की कमाई हुई। पढ़िये यूपी की अन्य प्रमुख खबरें…

मरी माता के दरबार में 5100 दीपों का फैला उजियारा

बहराइच. दीपावली पर्व के पंद्रह दिनों बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश के तमाम इलाकों में मनाया जाने वाला देव दीपावली का पावन पर्व बहराइच जिले में भी बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहराइच जिले में सरयू नदी के तट पर स्थित सिद्ध पीठ मरी माता मंदिर के दरबार में 5100 दीपक जलाकर जिले के तमाम लोगों ने देव दीपावली का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया।

बीड़ी बनाने की पत्ती से लदा ट्रक पकड़ा

चित्रकूट. जिले में वन विभाग की टीम ने मप्र क्षेत्र के मझगवा चेक पोस्ट बैरियर के पास से अवैध बीड़ी बनाने की पत्ती से लदा ट्रक को पकड़ा है। जिसमें लगभग सौ बोरी पत्ती बरामद हुई है। मंगलवार की सुबह एक ट्रक रीवा से प्रयागराज शहर के तरफ जा रहा था। ट्रक में ऊपर प्लास्टिक के कैरेट रखे थे जबकि उसके नीचे बीड़ी बनाने की पत्ती रखी हुई थी।

सड़क हादसे में तीन की मौत

बांदा. पैलानी थाना क्षेत्र में बाईक से एक परिवार के चार लोग कालेश्वर मंदिर के दर्शन को गए थे, जहाँ मेले से वापस लौट रही एक बाईक और धान काटने वाली मशीन की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमे बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है। सीओ सदर ने बताया की बाईक और हार्वेस्टर मशीन की आम

Home / Lucknow / तेजस को हुआ 70 लाख का मुनाफा, पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो