scriptQuick Read: मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कहना वाले इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा | uttar pradesh news quick read | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कहना वाले इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

गाजीपुर निवासी मंजुला तिवारी के मुताबिक 9 अगस्त, 2020 की शाम उनके बेटे पुलस्त को आशियाना थाने में तैनात दरोगा महेश दुबे घर से पकड़ कर ले गए थे।

लखनऊMar 17, 2021 / 05:06 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कहना वाले इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

Quick Read: मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कहना वाले इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

लखनऊ. गाजीपुर निवासी मंजुला तिवारी के मुताबिक 9 अगस्त, 2020 की शाम उनके बेटे पुलस्त को आशियाना थाने में तैनात दरोगा महेश दुबे घर से पकड़ कर ले गए थे। दरोगा के साथ सिपाही मोहित सोनी भी था। 9 अगस्त की रात 11.14 मिनट पर आशियाना थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय राय, दरोगा महेश दुबे, सिपाही मोहित सोनी, राकेश सिंह और बलवंत कुमार ने पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलस्त के पैर में गोली लगी थी। उस पर आरोप था कि वह चेकिंग के लिए रोके जाने पर वह पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगी। इस बीच जेल में बंद पुलस्त तिवारी का लिखा पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें पुलस्त ने दो लाख रुपये नहीं देने पर मुठभेड़ किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलस्त तिवारी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर संजय राय और दरोगा महेश दुबे समेत पांच पुलिस कमिर्यों के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
बिना अनुमति जिला जोड़ने वाले अधिकारियों पर सख्ती

अमेठी. जिलों में तमाम अफसरों के बिना सूचना के जिला छोड़ने की शिकायतों पर योगी सरकार ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अमेठी डीएम ने सख्ती दिखाते हुए अब अपने जिले में बिना अनुमति जिला छोड़ने वाले अधिकारियों को पत्र जारी किया है। डीएम ने पत्र में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा है कि बिना अनुमति जिले से बाहर जाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले शिकायतें आईं कि यूपी के कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्त हैं, जो सरकारी फोन पर कॉल रिसीव नहीं करते हैं। इस संबंध में योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रदेश के चार मंडलायुक्तों और 25 डीएम को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब तलब कर लिया है।
पति से विवाद पर जलाया मासूम का चेहरा

गोरखपुर. चौरीचौरा क्षेत्र के बघाड़ गांव में छह वर्षीय बेटी को जलाने की आरोपित मां को उप जिलाधिकारी ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। दरअसल, बघाड़ गांव के सिकंदर की पत्नी समता देवी घर के अंदर कपड़ा प्रेस कर रही थी। इसी दौरान किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान समता देवी ने गुस्से में आपा खो दिया और गर्म प्रेस बगल में सो रही छह वर्षीय बेटे के चेहरे पर रख दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। सिकंदर की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने समता देवी को गिरफ्तार कर लिया। उसे शांति भंग के आरोप में चालान करने के बाद चौरीचौरा थानेदार संतोष कुमार अवस्थी ने उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर उन्हें महिला की क्रूरता के बारे में बताया। थानेदार से मिली जानकारी के आधार पर उप जिलाधिकारी ने उसे जेल भेज दिया।
विद्यालय जा रही छात्रा से अभद्रता, विरोध में ब्लेट से हमला

हमीरपुर. हमीरपुर में कॉलेज जा रही छात्रा को तीन शोहदों ने खींचने का प्रयास किया और विरोध पर ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। गोहांड कस्बे के एक इंटर कॉलेज में परीक्षाएं चल रही है। विद्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा पैदल सुबह करीब आठ बजे विद्यालय जा रही थी। रास्ते में नहर के पास पहले से चेहरा ढके बैठे तीन शोहदों ने बदनीयती से उसे रोक लिया। इसके बाद उससे छेड़खानी शुरू कर दी और खेत की ओर घसीट कर ले जाने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए हाथ में ब्लेड मारकर उसे जख्मी कर दिया। वह लहूलुहान होकर शोर मचाने लगी। आसपास खेत में काम कर रहे किसान आ पहुंचे तो शोहदे मौके से भाग निकले। छात्रा वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी तो खेतों में काम कर रही महिलाओं ने चेहरे पर पानी छींटे डालकर होश दिलाया। पीड़ित छात्रा के पिता ने गोहांड चौकी में तहरीर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। जरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक शरद चंद पटेल ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लड़की से अभद्रता पर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

गोरखपुर. स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ में बांध कर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। खोराबार क्षेत्र के भैंसहा टोला बगहिया में सुबह गांव की एक लड़की जनता इंटर कालेज में साइकिल से पढ़ने जा रही थी। वह बसडीला जंगल चौराहे व सत्या एकेडमी के बीच रास्ते में ही पहुंची थी तभी साइकिल से युवक पीछा करते हुए घेर लिया और लड़की से अश्लील हरकत करते हुए उसे खींचने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो बगल के खेत मे काम कर रही महिलाओं ने युवक को दौड़ा लिया। युवक भागते हुए लड़की के गांव के तरफ ही पहुंच गया। इसके बाद पीछा कर रही लड़की का शोर सुनकर गांव वालों ने आरोपित को पकड़ लिया। आरोप है कि गुस्साए ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर उसकी पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर खोराबार थाने पहुंचाया।
लखनऊ से गोरखपुर के लिए शुरू होगी फ्लाइट

लखनऊ. अलायंस एयर लखनऊ – गोरखपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह उड़ान एक घंटे में गोरखपुर पहुंचा देगी। एयर इंडिया ने हाल ही में अपनी कुछ उड़ानें ग्रीष्मकालीन सूची से हटा दी थीं। अब एयर इंडिया की यह उड़ान 28 मार्च से शुरू होने जा रही है। उड़ान संख्या 9आई 9810 रोजाना 15:30 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 16:30 बजे गोरखपुर उतरेगी। वापसी में 9आई 809 गोरखपुर से 14:00 बजे उड़ान भरेगी। यह 15:00 बजे लखनऊ उतर जाएगी। शुरुआती बुकिंग में इसका किरया 1901 रुपए चल रहा है। दूसरी तरफ माह के अंत में जयपुर, श्रीनगर और गोवाहाटी की उड़ानें बहाल हो सकती हैं। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने इन तीनों उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। विमानों की ग्रीष्मकालीन कई पुरानी उड़ानें बहाल की जानी थीं लेकिन कोविड की वापसी के कारण विमानन कंपनियों ने कुछ को ही मंजूरी दी है। शेष की बुकिंग शुरू करने के बाद बंद कर दी गई है।
ओवरटेक करने के चक्कर में टकराई तीन बाइकें

बलरामपुर. बलरामपुर के उतरौला रोड पर एक सड़क हादसे में तीन बाइकें आपस में टकरा गईं। उतरौला रोड पर जिला कारागार के पास मंगलवार देर शाम वीरेंद्र मिश्र (30) निवासी ग्राम परसा थाना ललिया जो कि मधवाजोत में मेडिकल स्टोर चला रहे थे। वह और देवतादीन साहू (21) निवासी बघनी बहादुरपुर थाना कोतवाली नगर दोनों किसी निजी कार्य से उतरौला की तरफ से बलरामपुर आ रहे थे कि तभी आगे जा रही बाइक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार महबूब अली (22) सामने आ गए जिससे आमने-सामने दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में महबूब अली व देवतादीन गंभीर रूप से घायल हो गए और वीरेंद्र को भी काफी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा तीनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया जहां पर पहुंचते ही महबूब को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कंटीले तार की चपेट में आने से मासूम की मौत

बहराइच. बहराइच जिले के मेटकुहा गांव में बाड़ में दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से झुलस गई। मासूम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के मेटकुहा गांव निवासी आठ वर्षीय मुन्नी देवी अपने छोटे भाई सात वर्षीय आकाश के साथ घर से खेत में लगे मटर तोड़ने के लिए निकली हुई थी। जानवरों से फसल को बचाने के लिए पड़ोसी ने अपने खेत में कंटीले तार बिछाए हुए थे और उसमें करंट दौड़ा दिया था। करंट की चपेट में भाई-बहन आ गए। भाई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंचे रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बालिका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेजवाया और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80080z

Home / Lucknow / Quick Read: मुठभेड़ में गिरफ्तार करने की बात कहना वाले इंसपेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो