scriptQuick Read: गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में चंडीगढ़ और दिल्ली का आवागमन करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है।

लखनऊOct 08, 2021 / 03:22 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

Quick Read: गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

गोरखपुर. दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में चंडीगढ़ और दिल्ली का आवागमन करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन 14 से 18 अक्टूबर तक छह फेरा में चलेगी। इसके अलावा दिल्ली रूट पर गोरखपुर के रास्ते भी चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल गई है। ट्रेन नंबर 01656 चण्डीगढ़- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01655 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ व मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन अपराह्न 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
डिप्टी कलेक्टर की नेम प्लेट हटाकर अपनी लगाने पर विरोध

लखनऊ. नगर निगम में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात रहीं सविता शुक्ला का तबादला गोंडा हुआ है और गुरुवार सुबह ही इसका आदेश जारी हुआ था लेकिन अचानक एक अधिकारी ने उनकी नेम प्लेट को उखाड़कर अपनी लगा ली। इसे लेकर विरोध भी हुआ।कुछ समय पहले ही नगर निगम में तैनात तहसीलदार सविता शुक्ला का पीसीएस संवर्ग में प्रमोशन हुआ था लेकिन शासन के आदेश पर प्रमोशन पाए सभी तहसीलदारों की तैनाती उसी विभाग में की गई थी, जो जहां पर कार्यरत था। इसलिए सविता शुक्ला भी नगर निगम में कार्यरत हैं। गुरुवार सुबह उनका तबादला गोंडा में किया गया था। गुरुवार को सविता शुक्ला कार्यालय में मौजूद नहीं थीं और तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा ने उनकी नेम प्लेट हटाकर अपनी लगा दी। दरअसल सीनियर होने के बाद भी तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा कतिपय कारणों से प्रमोशन से वंचित हो गए थे और इसे लेकर उनमे नाराजगी दिख रही थी।
घाटों पर स्वच्छता अभियान

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने कमर कस ली है। वाराणसी के घाटों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई। इस स्वच्छता अभियान में नमामि गंगे के सदस्यों ने वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर सफाई की। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों ने उनके सही स्थान तक पहुंचाया। घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई।
1300 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन

गोरखपुर. जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। करीब 26 किलोमीटर लंबे फोरलेन के लिए 153 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। नोटिफिकेशन के साथ ही मांगी गई आपत्तियों के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फोरलेन निर्माण पर करीब 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जंगल कौड़िया से लेकर जगदीशपुर तक फोरलेन को लेकर केन्द्र सरकार की मंजूरी पहले ही मिल गई थी। जंगल कौड़िया से शुरू होने वाला फोरलेन गोरखपुर-भटहट और असुरन- पिपराइच रोड से होकर गुजरेगा। मेडिकल कालेज से इसकी दूरी करीब तीन किलोमीटर होगी। इसके लिए 20 से अधिक गांवों में 153 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने कहा कि 21 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी गई हैं।
विदेशी पर्यटकों को लुभाएगी बुद्ध सर्किट ट्रेन

लखनऊ. नवरात्रि और दिवाली को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी, अयोध्या समेत धार्मिक शहरों के लिए ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी के सहयोग से रामा सर्किट ट्रेन चलाने जा रहा है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (टूरिज्म एंड मार्केटिंग) डॉ. अच्युत सिंह ने कहा कि बुद्ध सर्किट जहां विदेशी पर्यटकों को लुभाएगी, वहीं रामा सर्किट ट्रेन विदेशियों के साथ-साथ घरेलू पर्यटकों को भी लुभाएगी। यह ट्रेन कुल 16 दिनों का सफर करेगी। बुद्धा सर्किट में सात दिनों का टूर पैकेज है और सात डिब्बों की इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच होंगे। ट्रेन दिल्ली से चलकर अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी (सीता समाहित स्थल) की यात्रा कराते हुए श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम तक जाएगी।

Home / Lucknow / Quick Read: गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो