scriptQuick Read: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे लिए जाएंगे वापस | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे लिए जाएंगे वापस

प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कोविड प्रोटोकाल व लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े तीन लाख से अधिक दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, वर्तमान व भूतपूर्व सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं होंगे।

लखनऊOct 27, 2021 / 04:06 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे लिए जाएंगे वापस

Quick Read: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे लिए जाएंगे वापस

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे वापस लेने का फैसला

लखनऊ. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कोविड प्रोटोकाल व लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े तीन लाख से अधिक दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, वर्तमान व भूतपूर्व सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं होंगे। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि योगी सरकार के इस निर्णय से सामान्य नागरिकों को अनावश्यक अदालती कार्यवाही व फौजदारी प्रक्रिया की कार्यवाही से बड़ी राहत मिलेगी। विधि एवं न्याय मंत्री ने पिछले दिनों कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन के तहत दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने का एलान किया था। प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था व अपर महानिदेशक अभियोजन आदि से इस संबंध में सूचना प्राप्त की। आपदा प्रबंध अधिनियम-2005, महामारी अधिनियम-1897 व भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 269,270, 271 व इससे संबद्ध अन्य कम गंभीर अपराध की धाराओं से संबंधित पूरे प्रदेश में तीन लाख से अधिक अभियोग दर्ज किए गए हैं।
सिपाही के थप्पड़ मारने पर बुजुर्ग की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करवाचौथ के दिन नशे में बहू से झगड़ा कर रहे किसान रामचन्द्र (70) की सिपाही के थप्पड़ मारने के बाद मौत हो गई। बहू की शिकायत पर बंथरा थाने के सिपाहियों ने रामचंद्र को तमाचा जड़ दिया और फिर न झगड़ने की हिदायत देकर लौट गए। लेकिन रात में उनकी तबीयत खराब हो गई और घर वाले उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिवारीजनों ने पुलिस की पिटाई से रामचन्द्र की मौत होने का आरोप लगाया है और हंगामा किया। हालांकि रामचन्द्र के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। ग्रामीणों के थाने में एकत्रित होने के बाद पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की जाएगी।
एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी स्मृति

अमेठी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सलोन विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगी। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी 27 अक्तूबर को सुबह सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगी। लखनऊ से वह सड़क मार्ग से रायबरेली की सलोन तहसील पहुंचेंगी। सुबह 11 बजे सलोन विधानसभा क्षेत्र के ममुनी गांव में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनकर मामले का निस्तारण करेंगी। वही एक बजे धरई गांव में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगी। दोपहर बाद तीन बजे राग्घुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लगाए गए किसान लोन मेले में शिरकत करेंगी।
दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

कानपुर. सरसौल के महाराजपुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच वर्षीय बेटा घाटल हो गया है। मंगलवार देर शाम शीतलपुर निवासी जगमोहन (35) बाइक से अपने बेटे अनिकेत (5) के साथ घर आ रहे थे। महुआ गांव के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें जगमोहन व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात उपचार के दौरान जगमोहन की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। थानाध्यक्ष महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है।
गोमती रिवर फ्रंट की तरह रोशन होगी कुकुत्था नदी

गोरखपुर. गोमती रिवर फ्रंट की ही तरह कुशीनगर की कुकुत्था नदी भी विकसित की जाएगी। इसे लेकर डीपीआर तैयार हो गई है। इसके विकास की जिम्मेदारी शासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सौंपी है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ ही पर्यटन सुविधाओं को लेकर कोशिशें तेज हो गईं हैं। शासन की तरफ से कुशीनगर में चार परियोजनाओं के लिए 17 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है। वर्तमान में कुशीनगर प्रशासन, कुकुत्था नदी की सफाई का काम करा भी रहा है। इसे गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है और अब इस काम की जिम्मेदारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। जो डीपीआर तैयार की गई है, उसके मुताबिक नदी की सफाई के बाद किनारे पर खूबसूरत हरे भरे पार्क विकसित किये जाएंगे। टहलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा। बैठने के लिए खूबसूरत बेंच लगेंगे। जगह जगह छोटे-छोटे शेड भी होंगे। नहाने, पूजा-पाठ के लिए घाट बनेगा। पीने के पानी का इंतजाम होगा।
दोस्त के घर पर रेप, धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक युवती ने रेप और उसके बाद धर्मांतरण का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने रेप और धर्मांतरण के लिए युवती पर दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। रामगढ़ताल इलाके की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जनवरी 2021 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद से हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर उससे मुलाकात होने लगी। घुमाने के बहाने फरहान उसे कई बार दोस्त के फ्लैट में ले गया। शादी करने का झांसा देकर उसने उसके साथ संबंध बनाए। शादी के लिए कहने पर अब वह धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसपी सिटी सोनम कुमार ने कहा कि युवती के आरोप पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही।
मेडिकल संचालक की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी. वाराणसी में देर रात एक महिला न फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह नहीं उठी तो पति उसे उठाने के लिए पहुंचा तो कमरे के बाहर से आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो महिला रस्सी के सहाने फांसी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। उसने शोर मचात हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, पवन दास की शादी जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर की अंजू गुप्ता (46) के साथ हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा दर्श 16 साल और दिव्यांश 14 साल का है। पवन दास दवा के बड़े कारोबारी हैं और लंका में मेडिकल की दुकान चलाते हैं।
पवन दास ने कहा कि अंजू पिछले कुछ समय से अवसाद में रह रही थी। दोपहर में लंका स्थित दुकान पर जाती और देर शाम वापस लौटती थी। मंगलवार को दुकान पर नहीं गई। रात में दुकान से पवन दास 10 बजे लौटे और खाना खाने के बाद बच्चों के साथ बगल वाले कमरे में सो गए। इस दौरान देर रात अंजू ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।

Home / Lucknow / Quick Read: कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तीन लाख मुकदमे लिए जाएंगे वापस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो