Quick Read: माघ मेले में मदिरा पीने वाले पुलिसवालों की नहीं लगेगी ड्यूटी
लखनऊPublished: Jan 05, 2022 05:49:02 pm
संगम नगरी में 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे माघ मेले में शराबी और मांसाहारी खाने वाले पुलिसवालों की ड्यूटी नहीं लगेगी। केवल वह ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जिनका आचरण अच्छा हो और मास मदिरा से दूर हों।


Uttar Pradesh Top News
माघ मेले में शराबी पुलिसवालों की ड्यूटी नहीं प्रयागराज. संगम नगरी में 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे माघ मेले में शराबी और मांसाहारी खाने वाले पुलिसवालों की ड्यूटी नहीं लगेगी। केवल वह ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जिनका आचरण अच्छा हो और मास मदिरा से दूर हों। अगर माघ मेला ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा शराब का सेवन या फिर नॉनवेज खाने की कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ न केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि मेला ड्यूटी से हटाकर उन्हें वापस उनके मूल जिले में भेज दिया जाएगा। एसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक माघ मेला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि माघ मेले में आने वाले पुलिसकर्मियों का आचरण और अनुशासन उच्च कोटि का हो।