scriptUP TOP 10 NEWS: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें | uttar pradesh top ten news | Patrika News
लखनऊ

UP TOP 10 NEWS: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश की टॉप 10 न्यूज

लखनऊJun 24, 2020 / 03:23 pm

Karishma Lalwani

UP TOP 10 NEWS: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

UP TOP 10 NEWS: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

24 पीएसी जवानों संग 65 नए संक्रमित केस

लखनऊ. कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को लखनऊ में 65 कोरोना मरीज मिले जिनमें से 24 पीएसी के जवान हैं जो कि डीएवी कॉलेज में रुके हुए थे। कुल मरीजों में 62 लखनऊ के हैं।
मृतक आश्रित कोटे से विवाहित हेटी को नौकरी

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला संरक्षण के हित में एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मृतक आश्रित कोटे पर विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्री को नौकरी देने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद विवाहित और परित्यक्ता पुत्री के मृतक आश्रित कोटे पर सरकारी नौकरी पाने का रास्ता साफ हो गया है।
अयोध्या का सावन झूला मेला स्थगित

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में छह जुलाई से शुरू होने वाले सुप्रसिद्ध सावन झूला मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मणिपर्वत से छह जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध सावन झूला मेला और कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अयोध्या में पारम्परिक सावन झूला मेला होता है जो मणिपर्वत पर प्रमुख मंदिरों के भगवान के विग्रहों को अपने-अपने मंदिर से लेकर श्रद्धालु आते हैं और झूलनोत्सव में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिये श्रवण सावन झूला मेला व कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगा।
सड़क हादसों में तीन की मौत

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जाखलौन थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव के नजदीक मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गहरी खाई में पलट गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे युवक की टक्कर लगने से मौत हो गई।
फर्नीचर गोदाम में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

जालौन. जालौन जिले में कोंच कस्बे के फैक्ट्री एरिया में एक फर्नीचर गोदाम अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गयी। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
सुलतानपुर में लगाए जाएंगे 32 लाख पौधे

सुलतानपुर. जिले को प्रदूषण रहित बनाने और जिले की आबोहवा शुद्ध करने के लिए बारिश के मौसम में करीब 32 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने वृहद वृक्षारोपण अभियान से सम्बन्धित बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं और विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया है। पैधे एक जुलाई को लगाए जाएंगे।
पहली बार छात्रों को मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट

लखनऊ. यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। 27 जून को 12.30 बजे परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

लखनऊ. घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने कमर कस ली है। विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने का समय भी तय किया गया है। सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
छह महीने के लिए टल सकता है यूपी पंचायत चुनाव

लखनऊ. इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाला उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव छह महीने के लिए टल सकता है। अपने सारे संसाधनों के साथ प्रदेश सरकार फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में लगी है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुासर, राज्य सरकार पंचायत चुनाव को छह महीने के लिए टालने की योजना बना चुकी थी। इसके साथ ही तैयारी थी कि 25 दिसंबर को प्रधानों के पांच साल के कार्यकाल पूरा होने से पहले एक शासक की नियुक्ति कर दी जाए।
तीन महीने बाद गंगा में उतरी नाव

वाराणसी. पर्यटन नगरी काशी में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए गंगा घाटों पर जाने और नावों के संचालन पर तीन महीने से लगी रोक हट गई है। नाविकों ने तीन महीने के बाद गंगा में अपनी-अपनी नावें उतारीं।
विदेशों में धूप मचाएगा ब्लैक राइस

वाराणसी. धान का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में किसानों का पैदा किया गया ब्लैक राइस अब विदेशों में भी धूम मचाने वाला है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दो साल पहले जिले में ब्लैक राइस की खेती शुरू की गई थी। यह पहल अब सफल होती दिख रही है। अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले दिनों में न सिर्फ इसकी पैदावार बढ़ने वाली है बल्कि जिला प्रशाशन द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यहां के किसान खुद ही अपनी उपज विदेशों में एक्सपोर्ट कर सकें।

Home / Lucknow / UP TOP 10 NEWS: एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो