scriptUP Top 10 News: फाइव स्टार होटल में इलाज करा सकेंगे संक्रमित, खुद उठाना होगा खर्च | uttar pradesh top ten news | Patrika News
लखनऊ

UP Top 10 News: फाइव स्टार होटल में इलाज करा सकेंगे संक्रमित, खुद उठाना होगा खर्च

तेजी से बढ़ते संक्रमण (Corona Virus) व बेहतर सुविधाओं को लेकर उठाए जा रहे सवाल के बीच सरकार ने पहले होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर अब मरीजों को कोविड अस्पताल में 14 दिन गुजारने की बंदिशें नहीं होंगी, बल्कि वे घर से अलग फाइव स्टार होटलों में रहकर इलाज करा सकते हैं

लखनऊAug 07, 2020 / 02:09 pm

Karishma Lalwani

UP Top 10 News: फाइव स्टार होटल में इलाज करा सकेंगे संक्रमित, खुद उठाना होगा खर्च

UP Top 10 News: फाइव स्टार होटल में इलाज करा सकेंगे संक्रमित, खुद उठाना होगा खर्च

स्वयं के खर्च पर होटल में रहेंगे संक्रमित

बहराइच. तेजी से बढ़ते संक्रमण (Corona Virus) व बेहतर सुविधाओं को लेकर उठाए जा रहे सवाल के बीच सरकार ने पहले होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर अब मरीजों को कोविड अस्पताल में 14 दिन गुजारने की बंदिशें नहीं होंगी, बल्कि वे घर से अलग फाइव स्टार होटलों में रहकर इलाज करा सकते हैं। हालाकि होटल में रहने पर होने वाले खर्च की भरपाई उन्हें स्वयं से करनी होगी। चिकित्सकीय टीम हर दिन उनके सेहत की रिपोर्ट तैयार करेगी। होम आइसोलेशन के बाद धनाढ्य लोगों की ओर से कोविड अस्पतालों में कैद करने को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर सरकार ने यह कदम उठाया है।
लखनऊ में खुलेगा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का ऑफिस

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन संपन्न होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण को लेकर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन जल्द ही लखनऊ में अपना ऑफिस खोलेगा। इसका ऑफिस बर्लिंगटन स्क्वायर में बनना शुरू हो गया है। यहां अयोध्या में मिली पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण व अन्य चीजों से जुड़ी सभी गतिविधियों के बारे में निर्णय किया जाएगा। फाउंडेशन का पैन कार्ड बन गया है, जल्द ही अकाउंट खोलने की तैयारी है। ट्रस्ट के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट का गठन पुराने सभी विवादों को खत्म कर कुछ नया व सकारात्मक करने के लिए हुआ है। इसी कोशिश में यह ट्रस्ट काम करेगा।
होटल में मिले युवक युवती के शव

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के एक होटल में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी मच गई। होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम होटल पहुंच गई। पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई। जहां पुलिस ने देखा कि युवक और युवती मृत अवस्था में थे। युवती की लाश सोफे पर पड़ी हुई थी जबकि युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने पूरे कमरे की छानबीन की और शव बाहर निकाले। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
कारोबारी के घर से एक करोड़ की चोरी

कानपुर. कानपुर शहर के गोविंद नगर के रतनलाल नगर में कारोबारी के घर में एक करोड़ रुपये की चोरी हुई है। चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद हर कमरे और मेन गेट में बाहर से कुंडी लगा दी। सुबह स्वजन जागे तो मामले की जानकारी हुई और पुलिस को मामले की सूचना दी। रत्नलालनगर चौकी पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो चोर कैद हुए हैं। परिवार ने गुरुवार को निकाले गए नौबस्ता के कर्मचारी पर शक जताया है। आशंका जताई गई है कि चोर बगल के मकान के छत से बेडरूम की खिड़की के रास्ते कमरे में घुसा।
कानपुर के युवा उद्यमी को प्रिजकर अवॉर्ड

कानपुर. मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों से फूल व पूजा सामग्री का उपयोग करके धूप, अगरबत्ती, पैकेङ्क्षजग बॉक्स, कृत्रिम जैकेट आदि वस्तुएं तैयार करने वाले युवा उद्यमी अंकित अग्रवाल ने एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने को लेकर उन्हें प्रिजकर इमरङ्क्षजग इनवायरमेंटल जीनियस अवार्ड के लिए चुना गया है। वह भारत से एकमात्र उद्यमी हैं, जिन्हें इस अवार्ड के लिए चयति किया गया है। उन्हें दिसंबर में आयोजित समारोह में पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

ललितपुर. उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के टीकमगढ़-महरौनी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इससे कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, तीन छात्र घायल हुए हैं। यह हादसा आनंदपुर आश्रम के निकट हुआ है। महरौनी कस्बा निवासी सिद्धार्थ (18 साल) अपने बड़े भाई राहुल मलैया के साथ गुरुवार रात 11 बजे कार से घूमने निकले थे। कार में दोस्त वेदांत नायक, अमन जैन और ओसीन भी सवार थे। लेकिन टीकमगढ़ रोड पर आनंदपुर आश्रम के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिसके चलते कार सवार पांचों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए।
फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रखे शिक्षकों की बर्खास्तगी पर रोक

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंबेडकर विश्वविद्यालय की फर्जी बीएड मार्कशीट पर नौकरी कर रहे अध्यापकों को राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में यथा स्थिति कायम रखने का निर्देश दिया है। साथ ही एसआईटी जांच के आधार पर इन अध्यापकों की बर्खास्तगी को सही करार देने संबंधी हाईकोर्ट के एकल न्यायपीठ के आदेश पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित पक्षकारों को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
दरोगा ने भाजपा पदाधिकारी को मारे थप्पड़

आगरा. पिनाहट कस्बे के सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार की रात अपने घर के सामने खड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नगर अध्यक्ष निखिल गुप्ता गश्त कर रहे दरोगा जितेंद्र कुमार के कहने पर अंदर नहीं गए। इस पर दरोगा ने उन्हें दो थप्पड़ जड़ दिए। घटना की जानकारी पर भाजपाइयों ने थाना घेर लिया और दरोगा के निलंबन की मांग लेकर तीन घंटे तक हंगामा, प्रदर्शन किया। निखिल गुप्ता का आरोप है वह घर के बाहल कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी दरोगा ने उन्हें अंदर जाने के लिए कहा और फिर पास आकर थप्पड़ मार दिया। एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
शिलान्यास के बाद विवादित पोस्ट डालने पर चार गिरफ्तार

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद उत्तर प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने के नाम पर राम मंदिर को लेकर विवादित पोस्ट डाले जा रहे हैं। शुक्रवार को इसी सिलसिले में पुलिस ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मीडिया प्रभारी अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मजीद को काकोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोप है कि मजीद ने राम मंदिर शिलान्यास के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसी आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। इससे पहले पुलिस ने बहराइच से दो को गिरफ्तार किया था।
बीएचयू में अंतिम सेमेस्टर छोड़ सभी छात्र होंगे प्रमोट

वाराणसी. बीएचयू में मिड सेमेस्टर के छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। यानी कि दूसरे सेमेस्टर वाले तीसरे में, चौथे वाले पांचवे में और छठे वाले (विधि संकाय व अन्य चार वर्षीय कोर्स) सातवें सेमेस्टर में प्रवेश करेंगे। इसके लिए बीएचयू के एकेडमिक काउंसिल के एक प्रस्ताव को कार्यकारी परिषद ने चार अगस्त को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्यवर्ती और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए सेशनल परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर ली जाएगी।

Home / Lucknow / UP Top 10 News: फाइव स्टार होटल में इलाज करा सकेंगे संक्रमित, खुद उठाना होगा खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो