scriptकाशीराम पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली होगी आयोजित प्रत्येक विधानसभा से बुलाये जायेंगे कार्यकर्ता : मायावती | vidhan sabha chunav 2022 bsp mayavati kashiram punyatithi | Patrika News
लखनऊ

काशीराम पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली होगी आयोजित प्रत्येक विधानसभा से बुलाये जायेंगे कार्यकर्ता : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 9 अक्तूबर 2021 को लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन करने का लक्ष्य रखा .

लखनऊSep 09, 2021 / 09:38 pm

Pragati Tiwari

काशीराम पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली होगी आयोजित                      प्रत्येक विधानसभा से बुलाये जायेंगे कार्यकर्ता : मायावती

काशीराम पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली होगी आयोजित प्रत्येक विधानसभा से बुलाये जायेंगे कार्यकर्ता : मायावती

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव vidhansabha2022 का समय नजदीक है ऐसे में हर पार्टी अपने – अपने तरीके से जनता के दिलों में जगह बनाने की अलग – अलग रणनीति अपना रही है इसी कतार में बसपा सुप्रीमो मायावतीmayavati ने 9 अक्तूबर 2021 को लखनऊ lucknow में एक बड़ी रैली का आयोजन करने का लक्ष्य रखा और साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब पूरी तरह से इस रैली के आयोजन की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि सारी तैयारियों को बूथ स्तर तक मजबूत करना है। काशीराम की पुण्यतिथि पर इस बार लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम ( रैली ) होगा और यह रैली काशीराम पार्क में होगी यहां पर कार्यकर्ता काशीराम जी को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर मायावती कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
कोविड नियमों का होगा पालन – बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि परिस्थितयों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख़ास ख्याल रखा जाएगा और इस रैली में मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी। मायावती ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का इंतजाम नहीं किया जायेगा। सभी कार्यकर्ता अपना भोजन साथ लेकर आएंगे।प्रत्येक विधानसभा से पांच बसों में भर कर सारे कार्यकर्ता बुलाये जायेंगे कोविड नियमों का पूरा पालन करना होगा।
विधानसभा चुनाव 2022 रहेगा लक्ष्य – बसपा सुप्रीमों की यह रैली चुनावी दृष्टिकोण से भी महत्त्वपूर्ण होगी क्योंकि यहाँ पर मायावती का सम्बोधन होगा। इस सम्बोधन में मायावती विपक्ष को जवाब देंगी।

Home / Lucknow / काशीराम पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक बड़ी रैली होगी आयोजित प्रत्येक विधानसभा से बुलाये जायेंगे कार्यकर्ता : मायावती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो