scriptसंचारी रोगों को लेकर ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुयी चर्चा | Village Health Sanitation on Communicable Diseases | Patrika News
लखनऊ

संचारी रोगों को लेकर ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुयी चर्चा

सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर जाकर जांच कराएं व दवा लें।

लखनऊNov 18, 2019 / 07:44 pm

Ritesh Singh

संचारी रोगों को लेकर ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुयी चर्चा 

संचारी रोगों को लेकर ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुयी चर्चा 

लखनऊ, विशेष संचारी रोग अभियान जिले में 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। इस क्रम में काकोरी ब्लॉक के बिगहूँ ग्राम में संचारी रोग पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने की।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉ. यू.एस.लाल ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियाँ गंदगी से फैलती हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें। डेंगू ऐसी बीमारी है जिसका मच्छर दिन के समय में काटता है और साफ पानी में पनपता है। हमें अपने घर व इसके आस-पास कहीं भी पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। सात दिन में डेंगू का लार्वा मच्छर का रूप लेता है अतः ऐसे स्थान जहां पानी इकट्ठा होता है वहाँ मिट्टी के तेल या जले हुये मोबिल ऑयल की बूंदें डालें। बुखार आने पर नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर जाकर जांच कराएं व दवा लें।
बुखार को नज़रअंदाज़ न करें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। मच्छररोधी क्रीम लगाएँ , घर के मुख्य दरवाजों व खिड़कियों में जाली लगवाएँ तथा मच्छरदानी लगाकर सोएँ। इस अवसर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशीभूषण भारती, ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रद्युम्न कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता वंदना भारती व मोहम्मद ओसमा उपस्थित थे।

Home / Lucknow / संचारी रोगों को लेकर ग्राम्य स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में हुयी चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो