scriptयोगी सरकार के 10 बड़े फैसले-जानकर रह जाएंगे हैरान | wonderful disision of CM Yogi Government during 2.5 years in UP | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार के 10 बड़े फैसले-जानकर रह जाएंगे हैरान

नकारा मंत्रियों की छुट्टी करने का फैसला
किसानो का कर्ज किया माफ- 86 लाख किसानों को पहुंचा लाभ
अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला-रिकार्ड तोड़ हुए एनकाउंटर

लखनऊSep 19, 2019 / 03:57 pm

Anil Ankur

cm-yogi.jpg

wonderful disision of CM Yogi Government during 2.5 years in UP

योगी सरकार के 10 बड़े फैसले-

नकारा मंत्रियों की छुट्टी करने का फैसला

किसानो का कर्ज किया माफ- 86 लाख किसानों को पहुंचा लाभ

अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला-रिकार्ड तोड़ हुए एनकाउंटर
माध्यमिक शिक्षा और उच्चे शिक्षा में नकल रोकने का फैसला-एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू कराया

इंटेफ्लाईटिस को जड़ से खत्म करने का फैसला- हर साल सैकड़ों बच्चों की होती थी मौत

उद्योगों को बढ़ावा देने का फैसला- ओपीओडी योजना का संचालन
एससीएसटी एक्ट में संशोधन का फैसला- कई जातियों को जोडऩे की थी तैयारी

अद्र्ध कुंभ का अदभुद आयोजन का फैसला

अयोध्या में दीपोत्सव कराने का फैसला- सबसे ऊंची राम की मूर्ति लगाने का निर्णय
सरकार के बचे ढाई साल के लिए पांच बिन्दु तैयार करने का फैसला

**********

हमने चुनौतियों को अवसरों में बदला: मुख्यबमंत्री योगी आदित्यरनाथ

आज सुशासन, विकास और भरोसा उप्र की नयी पहचान है
जो कुछ हुआ उसका श्रेय प्रधानमंत्री, शाह और मेरी टीम को

इनके बूते ही हमने हर क्षेत्र में विकास का नया प्रतिमान गढ़ा

19 मार्च 2017। यही वह ऐतिहासिक दिन था जब 14 साल के बाद भाजपा की सूबे की सत्ताम में वापसी हुई। उस समय के हालात और चुनौतियों से हर कोई वाकिफ है। हमने उन चुनौतियों को अवसरों में बदला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यहक्ष एवं मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में औ सहयोगियों की टीम वर्क के बूते लगभग हर क्षेत्र में नया प्रतिमान गढ़ा। उन क्षेत्रों में भी जिनमें पूर्व की सरकारों के नाते पूरे देश में ि‍फसड़डी थे, उनमें भी नंबर वन बने। इन उपलब्धियों के नाते हमने प्रदेश्‍ की नयी और मुकम्मरल पहचान बनाई। यह पहचान सुशासन, विकास और भरोसे का है।
ये बातें मुख्यिमंत्री योगी आदित्यरनाथ ने गुरुवार को कहीं। वह अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों के साथ मीडिया से मुखातिब थे। मुख्यहमंत्री ने कहा कि जब हमें प्रदेश की बागडोर मिली उस समय सभी योजनाएं और उनपर होने वाले अमल कागजी थे। चारो ओर अराजकता और भ्रष्टाीचार का माहौल था। कानून-व्य व्‍स्थाय बदहाल थी। आये दिन दंगे होते थे। इस माहौल से समाज का हर तबका तबाह था।

Home / Lucknow / योगी सरकार के 10 बड़े फैसले-जानकर रह जाएंगे हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो