scriptअब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, ये अधिकारी डायरेक्ट कराएंगे मुलाकात, दिन के हिसाब से नाम हुए तय | Yogi Adityanath officers duty in CM Office UP | Patrika News
लखनऊ

अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, ये अधिकारी डायरेक्ट कराएंगे मुलाकात, दिन के हिसाब से नाम हुए तय

– सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, किस दिन कौन अफसर मिलवाएगा योगी से नाम हुए तय
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने कार्यालय (CM Office UP) के लिए नामित किए दिवस प्रभारी
– सोमवार से शुक्रवार तक अलग-अलग अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

लखनऊAug 25, 2019 / 02:20 pm

नितिन श्रीवास्तव

अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, ये अधिकारी डायरेक्ट कराएंगे मुलाकात, दिन के हिसाब से नाम हुए तय

अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, ये अधिकारी डायरेक्ट कराएंगे मुलाकात, दिन के हिसाब से नाम हुए तय

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने दो सचिव और एक विशेष सचिव की विदाई के बाद नए सिरे से अपने कार्यालय (CM Office UP) के लिए दिवस प्रभारी नामित किए हैं। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल (Principal Secretary Chief Minister SP Goel) पहले की तरह मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और मुलाकातियों से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण (Mrityunjay Kumar Narayan) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं। दूसरे सचिव मनीष चौहान (Manish Chauhan) को सरकार ने गन्ना आयुक्त बनाकर भेज दिया। एक विशेष सचिव डॉ. आदर्श सिंह (Dr Adarsh Singh) बाराबंकी के डीएम बनाए जा चुके हैं। ये तीनों अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के किसी न किसी दिन के प्रभारी नामित थे।

 

जनप्रतिनिधियों को हो रही दिक्कतें

सांसद (MP), विधायक (MLA) और अन्य जनप्रतिनिधि या सामान्य लोग तय दिनों में दिवस प्रभारी के रूप में नामित अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा साझा कर सकते हैं। इन अधिकारियों के चले जाने से मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office UP) के वरिष्ठ अधिकारियों के पास मुलाकातियों से मिलने के लिए समय देना संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते जनप्रतिनिधियों को भी दिक्कतें होने लगी थीं। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) के काफी समय से रिक्त चल रहे वरिष्ठ अफसरों के पदों को भरा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कार्यरत अधिकारियों को ही दिवस अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है।


इनको मिली जिम्मेदारी

नई ड्यूटी के मुताबिक नितीश कुमार विशेष सचिव (Nitish Kumar, Special Secretary ) सोमवार, एसपी गोयल प्रमुख सचिव सीएम (SP Goyal, Chief Secretary CM) मंगलवार, सुभ्रांत शुक्ला, विशेष सचिव सीएम (Subhant Shukla, Special Secretary CM बुधवार, विशाख जी. विशेष सचिव सीएम (Mr. Vishak Special Secretary CM) बृहस्पतिवार और अमित सिंह विशेष सचिव सीएम (Amit Singh, Special Secretary CM) शुक्रवार को सांसद (MP), विधायक (MLA) और अन्य जनप्रतिनिधि या सामान्य लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलवाएंगे।

Home / Lucknow / अब सीएम योगी से मिलना हुआ आसान, ये अधिकारी डायरेक्ट कराएंगे मुलाकात, दिन के हिसाब से नाम हुए तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो