scriptप्रदेश के 525 मुस्लिमों को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, बनाया यह खास प्लान | Yogi government will make 525 Muslims of the state entrepreneurs | Patrika News
लखनऊ

प्रदेश के 525 मुस्लिमों को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, बनाया यह खास प्लान

– अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के माध्यम से 10 करोड़ रुपए की दी जाएगी वित्तीय सहायता

लखनऊDec 02, 2020 / 02:19 pm

Neeraj Patel

1_2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब देश के 572 अल्पसंख्यकों को उद्यमी बनाएगी। इनमें करीब 525 मुस्लिम और शेष बौद्ध, जैन व सिख धर्म के शामिल हैं। इन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के माध्यम से 10 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। निगम 15 साल बाद इस तरह की पहल कर रहा है। अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम कुटीर व छोटे उद्योग शुरू करने के लिए नए उद्यमियों को 20 लाख रुपए तक का ऋण दे सकता है। इससे पहले आखिरी बार निगम ने 2005-06 में लोन दिया गया था।

योगी सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 20 जिलों में नए उद्यमी खड़ा करने के लिए एक बार फिर निगम को सक्रिय किया है। इनमें लखनऊ, बहराइच, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, कानपुर, आजमगढ़, मेरठ, भदोही और अमरोहा प्रमुख हैं। इन जिलों से 572 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। इन्हें कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए 1.5-3 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शीघ्र ही ऋण वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Home / Lucknow / प्रदेश के 525 मुस्लिमों को उद्यमी बनाएगी योगी सरकार, बनाया यह खास प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो