scriptयोगी सरकार की अहम पहल : कामगारों व श्रमिकों को सस्ती दुकानें और आशियाने मुहैया कराएगी सरकार | Yogi govt Important initiative for employment of labourers | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार की अहम पहल : कामगारों व श्रमिकों को सस्ती दुकानें और आशियाने मुहैया कराएगी सरकार

– अब सरकार देगी जीएसटी – नक्शे में भी मिलेगी छूट, सभी बुनियादी सुविधाएं भी मिलेंगी

लखनऊMay 26, 2020 / 09:33 pm

Neeraj Patel

योगी सरकार की अहम पहल : कामगारों व श्रमिकों को सस्ती दुकानें और आशियाने मुहैया कराएगी सरकार

योगी सरकार की अहम पहल : कामगारों व श्रमिकों को सस्ती दुकानें और आशियाने मुहैया कराएगी सरकार

लखनऊ. कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लौट रहे प्रवासी कामगारों, मजदूरों (Migrant Workers, Laborers) को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने युद्धस्तर पर प्रयास करना शुरू कर दिया हैं। सरकार की कोशिश है कि इतनी बड़ी संख्या में घर लौट रही वर्क फोर्स (Workforce) को यूपी में ही रोजगार (Employement) दिया जाए, ताकि प्रदेश इनके स्किल का लाभ अपने विकास में कर सके। इसी क्रम में सरकार सभी की स्किल मैपिंग तैयार कर रही है, ताकि उन्हें अनुभव के हिसाब से काम दिया जा सके। वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि कामगारों, श्रमिकों को सस्ती दुकानें मुहैया कराई जाएं। उन्हें सस्ते आशियाने के साथ ही सरकार जीएसटी और नक्शे में छूट देगी। यही नहीं सरकार की तरफ से उन्हें सभी बुनियादी सुविधाएं भी मिलेंगी।

उत्तर प्रदेश की योगाी सरकार प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की मदद के लिए महत्पवूर्ण कदम उठा रही है। सीएम योगी ने टीम – 11 के साथ बैठक में कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन व इसके दायित्वों को लेकर निर्णय लिया है।

1. अब तक 16 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा

2. कामगारों व श्रमिकों को रोजगार/ नौकरी के लिए सस्ते दर पर दुकानें व आशियाना देने पर सरकार देगी भवन तक बिजली, पानी, सीवर समेत सारी सहूलियतें

3. नक्शे में एफएआर में भी छूट मिलेगी

4. स्किलिंग के जरिए जनपद स्तर पर ही सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार/ नौकरी दिलाने की होगी सरकार की प्राथमिकता

5. जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी दिलाने में मदद दिलाएगी राज्य सरकार की प्रदेश स्तरीय कमेटी

6. जनपद व जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी करने वालों के लिए सरकार कराएगी आवासीय सुविधा में मदद

7. श्रमिकों कामगारों के लिए बड़ी संख्या में सस्ते और बेहतर डोरमेट्री और सस्ती व बेहतर दुकानें बनाने की योजना में युद्धस्तर पर जुटी योगी सरकार

8. डोरमेट्री व दुकानों के लिए सरकारी भवनों व सरकारी भूमि भी की जाएंगी चिन्हित

9. खुद का रोजगार शुरू करने वालों को बैंक से मदद दिलाने में भी सरकार प्रमुख भूमिका निभाएगी

Home / Lucknow / योगी सरकार की अहम पहल : कामगारों व श्रमिकों को सस्ती दुकानें और आशियाने मुहैया कराएगी सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो