scriptइजराइल से लाये गए जेब्रा की लखनऊ में हुई मौत, जानें क्या है मौत का कारण | Zebra death at lucknow zoo | Patrika News
लखनऊ

इजराइल से लाये गए जेब्रा की लखनऊ में हुई मौत, जानें क्या है मौत का कारण

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बाड़े के अंदर भाग रहे थे तभी एक जेब्रा गिर गया। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक बृजेंद्र यादव ने बताया कि संभव है कि जेब्रा बाड़े के अंदर किसी वस्तु से टकरा गए, जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डिएक निकला है।

लखनऊNov 28, 2021 / 01:40 pm

Prashant Mishra

zebra.jpg
लखनऊ. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि इजराइस से लखनऊ चिड़ियाघर लाए गए तीन जेब्रा में से एक की मौत हो गई है। चिड़ियाघर निदेशक आरके सिंह ने बताया कि तीनों जेब्रा गुरुवार को आने के बाद से ही क्वारंटाइन कर दिए गए थे। बाड़े के अंदर एक जेब्रा के गिरने से जेब्रा सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी जिसके बाद जेब्रा की मौच हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डिएक
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बाड़े के अंदर भाग रहे थे तभी एक जेब्रा गिर गया। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक बृजेंद्र यादव ने बताया कि संभव है कि जेब्रा बाड़े के अंदर किसी वस्तु से टकरा गए, जिससे उसे गंभीर चोट आई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डिएक निकला है।
शताब्दी वर्ष के पहले हुई घटना
ये घटना तब हुई जब लखनऊ चिड़ियाघर सोमवार को अपना शताब्दी वर्ष मना रहा था। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, जेब्रा में अचानक उत्तेजना और दौड़ना बहुत आम है। इससे उनमें दिल का दौरा पड़ने का खतरा उत्पन्न हो जाता है।
आवास का परिवर्तन भी एक सामान्य कारक है
चिड़ियाघर के निदेशक ने कहा कि अन्य दो जेब्रा के लिए हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। अन्य दो जेब्रा को दूसरे स्थान में भेज दिया गया है। यादव ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक वे पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल नहीं हो जाते, तब तक दोनों के साथ न्यूनतम मानवीय संपर्क रहे।
इजराइल से लाए गए हैं जेब्रा
जेब्रा को इजराइल से नई दिल्ली के रास्ते से लाया गया है, जिस दौरान उन्हें दिन में तीन बार चना, चोकर और घास और पानी का मिश्रण दिया गया है।
जनता के देखने से पहले, चिड़ियाघर ने तीन जेब्रा को 15 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा है, जिसके बाद वे आगंतुकों के लिए तैयार होंगे। 2015 में आखिरी जेब्रा बैंकिट की मौत के बाद से जेब्रा का बाड़ा खाली था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो