scriptकोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला | 21 coaches of freight train carrying coal caught fire in chhattisgarh | Patrika News
महासमुंद

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

दक्षिण मध्य – पूर्व रेलवे रायपुर – विशाखापट्टनम रेलमार्ग में कोमाखान स्टेशन के पास एक कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग।

महासमुंदDec 07, 2019 / 07:01 pm

CG Desk

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

महासमुन्द । दक्षिण मध्य – पूर्व रेलवे रायपुर – विशाखापट्टनम रेलमार्ग में कोमाखान स्टेशन के पास एक कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लगने की खबर सामने आई है। बोगियों से धुंआ उठता देख ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, जिसके बाद अलग-अलग जगहों से पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ख़ुशी की बात यह है की घटना में किसी भी प्रकार की हानि या आहत नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़ से बिलासपुर की ओर 48 बोगियों में कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में कोयले में आग लगी थी। बोगियों से धुंआ उठते देख ड्राइवर ने आनन-फानन में कोमाखान स्टेशन में गाड़ी और जहां बागबाहरा, पिथौरा और नुवापाड़ा से पहुंची दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ड्राइवर की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है।

Home / Mahasamund / कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 21 बोगियों में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो