महासमुंद

अगर आपको भी आ रहे है ऐसे मैसेज तो रहे सावधान, वरना आप भी गवां देंगे अपना सब कुछ

सरकारी योजना के नाम पर वेबसाइट बनाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा

महासमुंदAug 13, 2018 / 03:31 pm

Deepak Sahu

अगर आपको भी आ रहे है ऐसे मैसेज तो रहे सावधान, वरना आप भी गवां देंगे अपना सब कुछ

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों बालिका समृद्धि योजना व सुकन्या योजना के नाम से बालिकाओं को 10 हजार रुपए के चेक वितरण के नाम पर झांसा देने का प्रयास किया जा रहा है। एक वेबसाइट पर उसे लिंक किया जा रहा है। लोगों में चर्चाएं हो रही है। लोग पूछताछ के लिए डाक विभाग में पहुंच रहे हैं।

READ MORE: अगर आपने भी इन शहरों के लिए बुक की है फ्लाइट टिकट, तो घर से निकलने से पहले चेक कर लें कि

पोस्ट मास्टर एनके अग्रवाल ने बताया बालिका समृद्धि योजना जैसी कोई योजना मेरी जानकारी में नहीं हैं, सुकन्या योजना है, लेकिन 10 रुपए का चेक देनी वाली बात अपवाह है। इसे शेयर करने से बचें।

Home / Mahasamund / अगर आपको भी आ रहे है ऐसे मैसेज तो रहे सावधान, वरना आप भी गवां देंगे अपना सब कुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.