scriptकर्मा कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए आवेदन शुरू, 6 दिसंबर अंतिम तिथि | Application for PG course starts in Karma College 6 December deadline | Patrika News
महासमुंद

कर्मा कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए आवेदन शुरू, 6 दिसंबर अंतिम तिथि

माता कर्मा कॉलेज में दो नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी माइक्रो बायोलॉजी और एमए भूगोल विषय में प्रवेश शुरू हो गया है।

महासमुंदDec 02, 2020 / 03:16 pm

Bhawna Chaudhary

admission test

admission test

महासमुंद. माता कर्मा कॉलेज में दो नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमएससी माइक्रो बायोलॉजी और एमए भूगोल विषय में प्रवेश शुरू हो गया है। पं. रविशंकर विवि के रजिस्ट्रेशन पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है।

माता कर्मा कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन विवि के पोर्टल पर लिए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहली बार शासकीय माता कर्मा कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू हो रहा है। इससे यहां पढ़ने वाली छात्राओं को राहत मिलेगी। ऑनलाइन पोर्टल में 6 दिसंबर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है।

वहीं ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची 8 दिसंबर को रविवि कॉलेज को भेजेगा। फिर कॉलेज की ओर से मेरिट सूची 9 दिसंबर को 2020 को जारी की जाएगी। कॉलेज में प्रवेश 9 दिसबर से 2020 में 14 दिसंबर 2020 तक मिलेगा। माता कर्मा कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पं. रविशंकर विवि ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक छात्राएं कॉलेज में प्रवेश ले सकती हैं।

मेरिट सूची 9 दिसंबर को जारी होगी। दोनों कोर्स में 20- 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद विवि के निर्देश मिलने पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी।

Home / Mahasamund / कर्मा कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए आवेदन शुरू, 6 दिसंबर अंतिम तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो