scriptसब्जियों से लदे पिकअप वाहन की पुलिस ने जब की चेकिंग तो रह गए हक्के-बक्के, भरा पड़ा था… | Breaking: police seize 15 lakhs of ganja from Pick up vehicles | Patrika News
महासमुंद

सब्जियों से लदे पिकअप वाहन की पुलिस ने जब की चेकिंग तो रह गए हक्के-बक्के, भरा पड़ा था…

पुलिस ने गांजा (Ganja) तस्करी करते हुए तीन तस्करों को 15 लाख के गांजा (Ganja) के साथ पकड़ा है।

महासमुंदJun 02, 2019 / 11:27 am

Bhawna Chaudhary

ganja news

सब्जियों से लदे पिकअप वाहन की पुलिस ने जब की चेकिंग तो रह गए हक्के-बक्के, भरा पड़ा था…

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिंघोडा थाना पुलिस ने गांजा (Ganja) तस्करी करते हुए तीन तस्करों को 15 लाख के गांजा (Ganja) के साथ पकड़ा है। तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देश पर थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही की। इसी दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद टाटा पिकअप माल वाहक क्रमांक OD 17P 2160 को रोका।

ganja news

टीम ने देखा पिकअप माल वाहक के पिछले हिस्से में सब्जी रखी थी। पुलिस ने जब तलाशी ली तो प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे अलग अलग 10 प्लास्टिक की बोरियों रखी थी। बोरियों को जब नीचे उतारा गया तो उसमे कुल 300 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस इतनी भारी मात्रा में गांजा देखकर हैरान हो गई।बताया गया की गांजा की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।

टीम ने पिकअप सवार करण लहरे (21) जयसिंह सतनामी (33 ) और रामलाल वर्मा (29) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सब्जियों के साथ गांजा (Ganja) छुपाकर अवैध रूप से बलांगीर उडीसा से रायपुर ले जाते पाए गए।पुलिस ने आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 78/19 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र0आर0 आनंद ठाकुर, आर0 सरोज बारीक, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, जीवर्धन बरिहा, छबि सागर, प्रशांत सागर, राजेश दीवान, म0आर0 प्रियंका ठाकुर, का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Mahasamund / सब्जियों से लदे पिकअप वाहन की पुलिस ने जब की चेकिंग तो रह गए हक्के-बक्के, भरा पड़ा था…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो