scriptछत्तीसगढ़ चुनाव : EVM सीलिंग के लिए आब्जर्वर नियुक्त, विधानसभा के अनुसार हुई नियुक्ति | Chhattisgarh election : Observer appointed for EVM sealing | Patrika News
महासमुंद

छत्तीसगढ़ चुनाव : EVM सीलिंग के लिए आब्जर्वर नियुक्त, विधानसभा के अनुसार हुई नियुक्ति

विधानसभा चुनावों के मतगणना कार्यों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

महासमुंदDec 03, 2018 / 02:51 pm

Deepak Sahu

EVM Sealing

mp election results 2018

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना कार्य संपादन एवं मतगणना कार्य समाप्ति पश्चात ईवीएम में सीलिंग कार्य करने के लिए विधानसभावार रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, मतगणना अतिरिक्त रिटर्निंग आफिसर, मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया है।

इन सभी अधिकारियों का प्रशिक्षण 7 दिसंबर की सुबह 11 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में एवं 10 दिसंबर की सुबह 11 बजे मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पर अभ्यास एवं प्रेक्षक के दिशा-निर्देश में आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इनमें विधानसभा सरायपाली के लिए रिटर्निंग आफिसर आलोक पाण्डेय, रिटर्निंग आफिसर पूजा बंसल एवं तहसीलदार सरायपाली ललिता भगत, मतगणना अतिरिक्त रिटर्निंग आफिसर सरायपाली विनय लंगेह एवं नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान होंगे। बसना के लिए रिटर्निंग आफिसर बी.सी. एक्का सहायक रिटर्निंग आफिसर बसना लक्ष्मण मिश्रा होंगे।

7 व 11 दिसंबर को लेंगे अधिकारी प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन खल्लारी के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर ऋतुराज रघुवंशी, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं डिप्टी कलक्टर पंकज डाहिरे एवं डिप्टी कलक्टर दीनदयाल मंडावी, मतगणना अतिरिक्त रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार बागबाहरा गगन शर्मा एवं नायब तहसीलदार रामखिलावन होंगे। इसी प्रकार विधानसभा महासमुंद के कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग आफिसर हिमशिखर गुप्ता, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं डिप्टी कलक्टर सुनील कुमार चद्रवंशी एवं तहसीलदार महासमुंद भागीरथी खंाडे. मतगणना अतिरिक्त रिटर्निंग आफिसर एवं डिप्टी कलक्टर सीमा ठाकुर एवं डिप्टी कलक्टर आभा तिवारी होंगे।

Home / Mahasamund / छत्तीसगढ़ चुनाव : EVM सीलिंग के लिए आब्जर्वर नियुक्त, विधानसभा के अनुसार हुई नियुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो