scriptविधानसभा चुनाव: शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांव में निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक | Chhattisgarh Election: rally in village for 100 voting in mahasamund | Patrika News
महासमुंद

विधानसभा चुनाव: शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांव में निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से अरेकेल सहित आसपास के गांवों में रैली निकाल कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया।

महासमुंदNov 14, 2018 / 04:24 pm

Deepak Sahu

cg news

विधानसभा चुनाव: शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांव में निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

बसना. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना के छात्र-छात्राओं और रासेयो के स्वयं सेवकों ने विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से अरेकेल सहित आसपास के गांवों में रैली निकाल कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया।

इसके तहत ग्रामीणों को संकल्प पत्र भी भरवाया गया। स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।

यह रैली के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके लिए महाविद्यालय से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एकता दौड़, सांप-सीढ़ी, फ्लो चार्ट, नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से संकल्प पत्र भी भरवाया गया।

उप प्राचार्य नोडल अधिकारी सुरेंद्र साव ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 500 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पंचायत सचिव सोहन सहित अखिलेश सिदार, पीतांबर यादव, सेवक राम, विशंभर, किशन, राजेंद्र, जगन्नाथ, भरत लाल, आशीष, आरती यादव, मीना कुमारी, कुसुम, मीनाक्षी साव, वसुंधरा, हरीशा, रोहिणी पुष्पेश्वरी, उमा, हरीराम, दीपसागर, रामसिंह का गुलाल खेलसागर सहित कई ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थे।

Home / Mahasamund / विधानसभा चुनाव: शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांव में निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो