scriptछत्तीसगढ़ में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा से महासमुंद लौटे थे तीनों मजदूर | Coronavirus news latest updates: 3 new COVID-19 positive in Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा से महासमुंद लौटे थे तीनों मजदूर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले से तीन कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मजदूर मिले हैं। हालांकि, इन मजदूरों में वायरस संक्रमण की पुष्टि रैपिड टेस्ट में हुई है।

महासमुंदMay 14, 2020 / 03:13 pm

Ashish Gupta

महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले से तीन कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव मजदूर मिले हैं। हालांकि, इन मजदूरों में वायरस संक्रमण की पुष्टि रैपिड टेस्ट में हुई है।

तीनों मजदूरों के सैंपल आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच के लिए रायपुर (AIIMS) भेजे गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है।
खबरों की माने तो यह मजदूर महासमुंद के बागबाहरा और पिथौरा इलाके के रहने वाले हैं। मजदूर ओडिशा राज्य से अपने गांव वापस आये थे। प्रशासन ने जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बतादें महासमुंद जिले में कोरोना पाजिटिव का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले जहां लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य से अच्छी खबरें आ रही हैं। बीते 6 दिनों में 17 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें वर्तमान में कोरोना के केवल 4 मरीजों का इलाज एम्स (AIIMS) में चल रहा है। बाकी मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद एम्स ने डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है।

Home / Mahasamund / छत्तीसगढ़ में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा से महासमुंद लौटे थे तीनों मजदूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो