scriptऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ी, स्टूडेंट्स को मिली राहत | date for filling the online form increased, the students got relief | Patrika News
महासमुंद

ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ी, स्टूडेंट्स को मिली राहत

ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।

महासमुंदJan 18, 2019 / 04:41 pm

Deepak Sahu

cg news

ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ी, स्टूडेंट्स को मिली राहत

महासमुंद. पिछले कई दिनों से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब कॉलेज छात्र-छात्राएं 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और 24 जनवरी तक हार्डकॉपी जमा कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी तक थी। महाविद्यालयीन परीक्षा में शामिल होने के लिए पिछले कई दिनों से च्वाइस सेंटरों में परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दे रही है।
वहीं परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी जमा करने के लिए कॉलेजों में कतार भी लग रही है। इधर, ब्राडबैंड सेवा बंद होने से पिछले सात दिनों तक कॉलेज परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में निर्धारित तिथि तक 2 हजार छात्राओं ने परीक्षा के लिए फार्म भरा है। इसकी हार्डकापी भी महाविद्यालय में जमा हो चुकी है। अब ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढऩे से विद्यार्थी 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं हार्डकापी जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी निर्धारित है। इसके अलावा १०० रुपए लेट फीस अदा कर २३ से २७ जरवरी तक परीक्षार्थी अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इधर, ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने के बाद हजारों परीक्षार्थियों को राहत मिली है।

च्वाइस सेंटरों में उमड़ रही भीड़
ज्ञात हो कि पूर्व में 17 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। परीक्षार्थियों को कम समय मिलने के कारण च्वाइस सेंटरों में प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही थी। परीक्षा तिथि बढऩे से विद्यार्थियों को काफी हद तक राहत मिली है। इधर, महाविद्यालय प्रबंधन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। पुराने भवन में निर्माण कार्य होने के कारण मचेवा स्थित भवन में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऑनलाइन सुविधा ने बढ़ाई परेशानी
महाविद्यालय में फार्म भरने आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि पहले कॉलेज परीक्षा के लिए सामान्य फार्म भरना पड़ता था। इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होती थी, लेकिन जब से विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है, विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे बड़ी परेशानी सर्वर डाउन की है। दूसरी समस्या परीक्षा फार्म में त्रुटि। क्योंकि छात्र-छात्राओं की भीड़ होने एवं जल्दबाजी के चक्कर में काफी त्रुटि हो जाती है। ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया एक तरह से आफत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो