scriptसूख गए खेत, आसमान ताक रहे किसानों के बिगड़े हालात, कलक्टर से की शिकायत | Farm are Dry and farmers are worried in Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

सूख गए खेत, आसमान ताक रहे किसानों के बिगड़े हालात, कलक्टर से की शिकायत

सूखे खेतों में पड़ी दरारों को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं

महासमुंदSep 18, 2018 / 05:11 pm

Deepak Sahu

CGNews

सूख गए खेत, आसमान ताक रहे किसानों के बिगड़े हालात, कलक्टर से की शिकायत

महासमुंद. अल्पवर्षा के बाद अब बारिश के इंतजार में किसानों के हालात बिगड़ गए हैं। सूखे खेतों में पड़ी दरारों को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। आसमान की ओर किसानों की उम्मीद की टकटकी निगाह है। जिन गांवों के आसपास जलाशय हैं, वहां के किसान भी सिंचाई के लिए पानी को तरस गए हैं।

सोमवार को गढ़सिवनी के किसानों ने कलक्टर से मिलकर कोडार जलाशय से ज्यादा पानी छोडऩे की मांग की। वहीं एसडीओ से भी इस संबंध में चर्चा कर किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। किसान नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से आक्रोशित नजर आए। ज्ञात हो कि गढ़सिवनी में लगभग 500 किसान हैं। कोडार का पानी इनके खेतों में नहीं पहुंच रहा है। हाल ही में कोडार से पानी छोड़ा गया था, लेकिन गांव में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा। किसानों का कहना है कि बरसात नहीं होने और गर्मी की वजह से धान की फसलों पर कीटों का प्रकोप है। कीटों से फसलों को बचाना एक चुनौती बन गई है। किसानों ने बताया कि चार साल पहले गांव की एक पुलिया टूट गई थी। जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। नहरों में धारा प्रवाह नहीं होने से मुसीबत बढ़ रही है। वहीं सोमवार की शाम एसडीओ ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

Home / Mahasamund / सूख गए खेत, आसमान ताक रहे किसानों के बिगड़े हालात, कलक्टर से की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो