scriptकार से बॉर्डर पार ले जा रहे थे सवा 2 करोड़ का सोना और 32 लाख कैश, तीन गिरफ्तार | Gold smuggling caught with 32 lakh cash from car in mahasamund border | Patrika News
महासमुंद

कार से बॉर्डर पार ले जा रहे थे सवा 2 करोड़ का सोना और 32 लाख कैश, तीन गिरफ्तार

– महासमुंद के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग। – रायपुर के तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में।

महासमुंदSep 11, 2020 / 11:19 pm

CG Desk

saraipali.jpg
महासमुंद. सिंघोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रेहटीखोल में वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी रायपुर के तीन लोगों से 2 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपए का सोना और 32 लाख 84 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं। तीनों व्यक्ति ओडिशा सोने केआभूषण बेचकर नकदी व बचे हुए सोने को लेकर वापस राजधानी जा रहे थे।
महासमुंद जिले में सिंघोड़ा क्षेत्र के चेकपोस्ट रहेटीखोल में गुरुवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार सीजी 04 एमजे1150 रफ्तार में ओडिशा की ओर से आ रही थी। पुलिस ने कार रोक कर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की। तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। तब शक होने पर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान अलग-अलग प्लास्टिक के बॉक्स सोना व नकदी मिला। वाहन चालक देवेन्द्र कुमार साहू, कार में बैठे शरद वर्मा एवं भरत राजपूत निवासी बजरंग चौक टिकरापारा रायपुर से नकद रकम एवं सोने के आभूषण के संबंध में पूछताछ की गई। तब भरत राजपूत ने बताया कि वह कुशल ज्वेलर्स सदरबाजार रायपुर में काम करता है। चालक देवेन्द्र कुमार साहू के साथ कुशल ज्वेलर्स के मालिक सौरभ जैन के कहने पर कुल 5500 ग्राम की ज्वेलरी लेकर बेचने के लिए ओडिशा गए थे एवं वहीं माल बेचकर बचा हुई ज्वेलरी व रकम लेकर लौट रहे हैं। पुलिस ने जब इसके दस्तावेज मांगे तो वे कई ढंग के कागज नहीं दिखा सके।
कार में इतना मिला माल
नकद रकम व सोने की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से नकदी 32,84,500 रुपए, सोने की ज्वेलरी मंगलसूत्र 124 नग, कालीपोत मोती 15 नग, सोने की चूडिय़ां, सोने की अंगूठी 189 नग, सोने के ब्रेसलेट 17 नग, सोने का लॉकेट 40 नग, सोने का बिस्किट (टुकड़ा) 25 नग बरामद किया है जिसका वजन करीबन 4862.67 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी कीमत करीब 2,22,50000 रुपए आंकी गई है। इसके इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है।
दो तस्करों से 9 क्विंटल गांजा जब्त
कोमाखान पुलिस ने टेमरीनाका के पास दो तस्करों को 9 क्विंटल 13 किलो गांजा के साथ दबोचा है। गांजे की कीमत 1 करोड़ 82 लाख 60 रुपए की आंकी गई है। कोमाखान पुलिस गुरुवार को टेमरी फॉरेस्ट नाका के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी ओडिशा की ओर से आ रहे वाहन डब्ल्यूबी41एच0832 को रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने अपना नाम मोहम्मद कलुट मनसुली निवासी बीबी गंज चकिया जिला आरा भोजपुर (बिहार) और महेश कुमार पासवान निवासी चितकुड़ी चकिया जिला आरा भोजपुर बिहार होना बताया। आरोपियों ने गांजा ओडिशा से बिहार ले जाना बताया।

Home / Mahasamund / कार से बॉर्डर पार ले जा रहे थे सवा 2 करोड़ का सोना और 32 लाख कैश, तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो