scriptपुलिस ने ट्रक को रोका तो मिला 11 लाख का लोहे का कबाड़ | Iron junk worth 11 lakhs was found when the police stopped the truck | Patrika News
महासमुंद

पुलिस ने ट्रक को रोका तो मिला 11 लाख का लोहे का कबाड़

महासमुंद. पुलिस ने 24 टन 800 किलोग्राम लोहे का कबाड़ जब्त किया है। शनिवार को थाना प्रभारी आशीष वासनिक एवं उनकी टीम ने एनएच-53 पर ग्राम बैतारी के पास चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07 एवी 0305 को रोका।

महासमुंदApr 25, 2022 / 05:49 pm

Jitendra Satpathi

पुलिस ने ट्रक को रोका तो मिला 11 लाख का लोहे का कबाड़

पुलिस ने ट्रक को रोका तो मिला 11 लाख का लोहे का कबाड़

महासमुंद. पुलिस ने 24 टन 800 किलोग्राम लोहे का कबाड़ जब्त किया है। शनिवार को थाना प्रभारी आशीष वासनिक एवं उनकी टीम ने एनएच-53 पर ग्राम बैतारी के पास चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07 एवी 0305 को रोका।
वाहन चालक से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक में लोहे का कबाड़ी सामान, पाइप, रॉड पुराने वाहनों के इंजन पार्ट्स आदि होना बताया गया। वाहन चालक ने अपना नाम जितेंद्र महतो (42) निवासी गोरियाकोठी जिला सिवान बिहार का होना बताया। जिसके द्वारा उक्त लोहे का कबाड़ सामानों को रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं करने पर धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया। ट्रक में परिवहन कर ले जा रहे लोहे के कबाड़ सामानों को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया गया। ट्रक में चोरी का कबाड़ सामान होने की आशंका पर धर्मकांटा में वजन कराया गया, जो 24 टन 800 किलो वजन होना पाया गया।
चालक जितेंद्र महतो के कब्जे से 24 टन 800 किलो लोहे का कबाड़ कीमती 11 लाख 16 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती 10 लाख रुपए कुल कीमती 21 लाख 16 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (4+१) व 379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सरायपाली पुलिस शनिवार को ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी ट्रक में कबाड़ मिला।

Home / Mahasamund / पुलिस ने ट्रक को रोका तो मिला 11 लाख का लोहे का कबाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो