चालक जितेंद्र महतो के कब्जे से 24 टन 800 किलो लोहे का कबाड़ कीमती 11 लाख 16 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती 10 लाख रुपए कुल कीमती 21 लाख 16 हजार रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (4+१) व 379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। सरायपाली पुलिस शनिवार को ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी ट्रक में कबाड़ मिला।