scriptप्रथम और तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें | Liquor shops across Mahasamund to be shut down for 2 days from 26 Jan | Patrika News
महासमुंद

प्रथम और तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

पंचायत क्षेत्र महासमुंद एवं बागबाहरा के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानों को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए घोषित मतदान तिथि एवं मतगणना समाप्ति तक के लिए नियत समय से 2 दिन पूर्व से अर्थात 3 दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किए हैं।

महासमुंदJan 22, 2020 / 07:57 pm

Ashish Gupta

Liquor business ; दक्षिण गुजरात में शराब का धंधा जोरों पर

liquor shop,liquor shop,liquer

महासमुंद. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-2020 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) के अंतर्गत प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तथा तृतीय चरण के लिए 3 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुंद एवं बागबाहरा के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित मदिरा दुकानों को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए घोषित मतदान तिथि एवं मतगणना समाप्ति तक के लिए नियत समय से 2 दिन पूर्व से अर्थात 3 दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को जनपद क्षेत्र पिथौरा, बसना एवं सरायपाली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान एवं मतगणना होगा। इसके तहत 26 जनवरी से 28 जनवरी 2020 की रात्रि तक पिथौरा क्षेत्र के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान कोल्दा, भुरकोनी, सल्डीह, पिरदा एवं विदेशी मदिरा दुकान पिरदा की दुकानें बंद रहेंगी।

निर्वाचन को लेकर कलेक्टर का आदेश
जनपद पंचायत बसना के अंतर्गत देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गढफुलझर एवं भंवरपुर बंद रहेंगी तथा जनपद पंचायत सरायपाली के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान तोरेसिंहा एवं विदेशी मदिरा दुकान छुईपाली बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार जिले के महासमुंद एवं बागबाहरा जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत तृतीय चरण में मतदान एवं मतगणना 3 फरवरी को होगा।

इसके लिए 1 फरवरी की शाम 7 से 3 फरवरी की रात तक महासमुंद के अंतर्गत देशी मदिरा दुकान बेमचा रोड, अछोला, झलप, तथा विदेशी मदिरा दुकान सिरपुर एवं झलप की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। जनपद पंचायत बागबाहरा निर्वाचन क्षेत्र में देशी मदिरा दुकान कोमाखान, नर्रा एवं विदेशी मदिरा दुकान कोमाखान, लक्ष्मीपुर को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Home / Mahasamund / प्रथम और तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो