scriptजानिए मतदान से पहले महासमुंद लोकसभा सीट से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें | Lok sabha CG 2019: Know 10 imp points about Mahasamund Lok sabha Seat | Patrika News

जानिए मतदान से पहले महासमुंद लोकसभा सीट से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें

locationमहासमुंदPublished: Mar 23, 2020 08:56:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* महासमुंद लोकसभा सीट अंतर्गत 154 अतिसंवेदनशील और 124 संवेदनशील बूथ है
* वेबकास्टिंग से 214 और माइक्रो ऑब्ज़र्वर से 224 बूथ पर ध्यान रखेगी पुलिस

mahasamund loksabha

जानिए मतदान से पहले महासमुंद लोकसभा सीट से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें

महासमुंद। लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 के आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख 32 हजार 963 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 2 हजार 140 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। महासमुंद लोकसभा सीट में आठ विधानसभा क्षेत्र – महासमुंद ,सराईपाली ,बसना ,खल्लारी ,राजिम ,धमतरी ,कुरुद ,बिंद्रानवागढ़ शामिल है।

10.महासमुंद जिले में कुल 6 हजार 294 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें 4 हजार 889 अस्थि बाधित, 464 दृष्टि बाधित एवं 941 श्रवण बाधित मतदाता शामिल है।


इस सीट पर सर्वाधिक तीन बार भाजपा के टिकट पर हारने का रिकॉर्ड चन्द्रशेखर साहू के नाम है। विद्याचरण शुक्ल के भाई एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे श्यामाचरण शुक्ल तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी एक-एक बार इस सीट से जीत दर्ज की।वर्त्तमान में यहाँ से चंदूलाल साहू सांसद है और इस बार कांग्रेस से वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू एवं भाजपा से चुन्नीलाल साहू मैदान में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो