scriptससुराल जाने से पहले दुल्हन पहुंची वोट देने, कहा- सब काम छोड़ पहले करें मतदान | Lok Sabha CG 2019 : Newly wedded girl cast vote in second phase polls | Patrika News
महासमुंद

ससुराल जाने से पहले दुल्हन पहुंची वोट देने, कहा- सब काम छोड़ पहले करें मतदान

आज के मतदान में ये पहली वोटर नहीं है, इससे पहले डोंगरगढ़ मतदान केंद्र में भी दुल्हन वोट डालने आई थी।

महासमुंदApr 18, 2019 / 03:14 pm

Anjalee Singh

bride

ससुराल जाने से पहले दुल्हन पहुंची वोट देने, कहा- सब काम छोड़ पहले करें मतदान

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नयी-नयी दुल्हन बनी लड़की ससुराल जाने से पहले वोट डालने पहुंची। दुल्हन के लिबास में वोट डालने आई लड़की सभी के आकर्षण का केंद्र बनी। आज के मतदान में ये पहली वोटर नहीं है, इससे पहले डोंगरगढ़ मतदान केंद्र में भी दुल्हन वोट डालने आई थी। साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 2 दूल्हे वोट डालने पहुंचे थे।

groom

मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन सबोह निवासी भगवानो मालिक की बेटी नंदिनी की कल शादी हुई थी। सुबह विदाई के बाद उसे ससुराल जाना था। लेकिन लड़की ने ससुराल जाने से पहले अपना लोकतांत्रिक फर्ज निभाना जरूरी समझा और वोट देने पहुंच गई । लड़की ने मतदान केंद्र क्रमांक 50 सपोस पहुंच कर मतदान किया । बातचीत में उसने लोगों से भी अपील की। कहा कि सब काम छोड़कर पहले वोट दें।

इससे पहले भी महासमुंद निर्वाचन क्षेत्र में एक दूल्हा बारात जाने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचा था।

groom

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Mahasamund / ससुराल जाने से पहले दुल्हन पहुंची वोट देने, कहा- सब काम छोड़ पहले करें मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो