scriptलोकसभा चुनाव की चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त किया 60 किलो गांजा, 6 गिरफ्तार | Lok sabha CG 2019 : Police seize 60 kg of ganja from scorpio | Patrika News
महासमुंद

लोकसभा चुनाव की चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त किया 60 किलो गांजा, 6 गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कोमाखान पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को 60 किलो गांजा के साथ पकड़ा

महासमुंदMar 16, 2019 / 03:26 pm

Deepak Sahu

ganja newa

लोकसभा चुनाव की चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त किया 60 किलो गांजा, 6 गिरफ्तार

महासमुंद/कोमाखान. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कोमाखान पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को 60 किलो गांजा के साथ पकड़ा। गांजा की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांजा लेकर खरियाररोड (ओडिशा) से बागबाहरा की ओर आ रहे हैं। पुलिस 4 बजे चौखड़ी चौक कोमाखान एनएच-353 में नाकाबंदी कर स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमएच 49 बी 8734 को रोककर तलाशी ली, जिसमें 30 पैकेट में 60 किलो का गांजा जब्त किया। हर पैकेट में दो किलो गांजा था।
पुलिस के मुताबिक तौफीक आलम शेख पिता रफीक अहमद शेख (32) वलनी खदान, थाना खापर खेड़ा, जिला नागपुर, नंदू मोहिते पिता एंकट राव (25) कोपरखेड़ा, थाना दहीगांव जिला वर्धा, सोमनाथ पंगी पिता रघुनाथ पंगी (19) मंगीपुर, थाना माचकुंडा, जिला कोरापुट, आकाश पिता रोहिदास मोहिते (19) शिवनगर, थाना दहीगांव, जिला वर्धा, अमर राउत पिता रमेश राव राउत (23) करनजीभूगे, थाना सेवाग्राम, जिला वर्धा और एक महिला (32) कपरखेड़ी थाना दहीगांव को गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल मौरिश, सउनि एलएन साहू, आर हरिबंधु बारीक, देवेन्द्र बांधे, राधेलाल चंद्रवंशी, अर्चना जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

Home / Mahasamund / लोकसभा चुनाव की चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त किया 60 किलो गांजा, 6 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो