scriptमोक्ष पाने यहां चूहे पीते है गंगाजल, तीन महीने में अब तक पी चुके 21 बोतल | Mouse drink 21 Bottle Gangajal in 3 Months in Mahasamund Chhattisgarh | Patrika News
महासमुंद

मोक्ष पाने यहां चूहे पीते है गंगाजल, तीन महीने में अब तक पी चुके 21 बोतल

छत्तीसगढ़ के महासमुंद के डाकघर में तीन महीने के भीतर चूहे (Mouse) करीब 21 बोतल गंगाजल पी गए

महासमुंदMay 14, 2019 / 12:02 pm

Bhawna Chaudhary

unique story

मोक्ष पाने यहां चूहे पीते है गंगाजल, तीन महीने में अब तक पी चुके 21 बोतल

महासमुंद. चूहों की हिमाकत सुनकर आश्चर्य होगा कि चूहे (Mouse) भी मोक्ष पाने गंगाजल पीते है, जी हां पर ऐसा ही हुआ है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद के डाकघर में तीन महीने के भीतर चूहे करीब 21 बोतल गंगाजल (Gangajal) पी गए और…

करीब दो साल से डाकघरों में भी गंगाजल की बिक्री हो रही है। छह महीने पहले महासमुंद डाकघर ने ऋषिकेश से 50 सेट गंगाजल मंगवाया था। एक सेट में करीब 46 बोतल होते हैं। यानी 2300 गंगाजल के बोतल आए थे। गंगाजल की बिक्री होती गई, किसी ने बोतल की ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन पहले डाकघर के कर्मचारियों ने देखा कि कई बोतल खाली हैं, उसमें गंगाजल नहीं है। ध्यान से देखा तो प्लास्टिक की बोतल को चूहे कुतर गए थे। गंगाजल की एक बूंद भी नहीं थी। यह देखकर कर्मचारी चौंक गए। वहीं चूहों के आतंक के कारण डाकघर में दस्तावेज भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। चूहे दस्तावेजों को कुतर-कुतर कर बर्बाद कर रहे हैं। चूहों के आतंक से दस्तावेजों की सुरक्षा डाकघर के कर्मचारियों के सामने चुनौती बन गई है। किए जा रहे उपाय भी काम नहीं आ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो