scriptटंकियों की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, मटमैला पानी को उबाल कर पीने को मजबूर | people trouble due to lack of cleanliness of tanks in mahasamund | Patrika News
महासमुंद

टंकियों की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, मटमैला पानी को उबाल कर पीने को मजबूर

तीन महीने पहले नयापारा पानी टंकी सफाई कराई गई थी और बाकी को उनके हाल पर छोड़ दिया

महासमुंदAug 21, 2018 / 06:20 pm

Deepak Sahu

cg news

टंकियों की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, मटमैला पानी को उबाल कर पीने को मजबूर

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छह पानी टंकियों से नगर पालिका ने मुंह मोड़ लिया है। तीन महीने पहले नयापारा पानी टंकी सफाई कराई गई थी और बाकी को उनके हाल पर छोड़ दिया। नगर पालिका की अनदेखी की वजह से लोगों के घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है।

मानसून के आगमन के बाद से ही शहर में मटमैला व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल और जल प्रदाय प्रभारी ने भी कुछ दिनों पहले फिल्टर प्लांट का जायजा लिया था, फिर भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। वहीं पानी टंकियों की सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर की पांच टंकियों में महानदी का पानी आता है। दो टंकियां बोर पर निर्भर हैं। वर्तमान में पांच टंकियों से मटमैला व बदबूदार पानी आ रहा है। इस पर पिछले दिनों विधायक ने भी नाराजगी जाहिर की थी। पानी को लेकर आम लोग चिंतित हैं। मटमैला पानी को उबाल कर पीने को मजबूर हैं। पत्रिका ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था।

जल प्रदाय प्रभारी, विजय श्रीवास्तव ने बताया अभी तक एक पानी टंकी की ही सफाई हुई है। टंकियों की सफाई के लिए एजेंसियां हायर करनी पड़ती हंै। वैज्ञानिक पद्धति से इसकी सफाई कराई जाती है। अन्य टंकियों की भी सफाई की जाएगी।

Home / Mahasamund / टंकियों की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, मटमैला पानी को उबाल कर पीने को मजबूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो